{"_id":"638a63cbe96fda724f1a598a","slug":"meerut-s-aqi-close-to-300-breathing-crisis-deepens-modipuram-news-mrt6161516107","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut pollution: एक्यूआई पहुंचा 300 के करीब, सांसों पर गहराया संकट, मेरठ का बुरा हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut pollution: एक्यूआई पहुंचा 300 के करीब, सांसों पर गहराया संकट, मेरठ का बुरा हाल
अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Sat, 03 Dec 2022 09:00 AM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ में बढ़तें प्रदूषण को लेकर आये दिन नई-नई खबर आती रहती है। जैसे ही हवा की गति धीमी हुई प्रदूषण का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के करीब पहुंच गया। जिससें सांस लेने काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में लोगों का घर से बाहर जाना दूभर हो गया है।

रात में प्रदूषण से शहर का हाल
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के मोदीपुरम में हवा की गति धीमी पड़ते ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के करीब पहुंच गया है। सबसे बुरे हालात मेरठ के जयभीमनगर इलाके में है, जहां एक्यूआई 362 पहुंच गया है। इससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।

Trending Videos
एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में फिर से बढ़ने लगा है। एनसीआर के गजियाबाद, मुजफ्फरनगर में भी एक्यूआई का स्तर 300 के पार चल रहा है, जबकि मेरठ में एक्यूआई स्तर 300 के करीब पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को मेरठ में एक्यूआई का स्तर 175 दर्ज किया गया था, जो शुक्रवार को बढ़कर 281 हो गया। बढ़ते प्रदूषण के चलते हवा के दूषित होने से सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते चिकित्सक सुबह व शाम की सैर करने से लोगों को मना कर रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: SAHARANPUR NEWS: बच्चों के खेलने से हुआ विवाद , जमकर पथराव, तीन घायल
एक्यूआई का स्तर बढ़कर 362 पर है। जबकि पल्लवपुरम में 298 व गंगानगर में 183 एक्यूआई का स्तर रहा। गाजियाबाद की बात करें तो यहां एक्यूआई 310, बागपत में 201, मुजफ्फरनगर में 322, शामली में 310 दर्ज किया गया।
पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा
मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि पांच दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा। रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड बढ़ेगी। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 09.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।