{"_id":"68397b0a35bda33adf07eecb","slug":"meerut-stf-caught-dhirendra-a-member-of-anil-banji-gang-this-is-how-bike-mechanic-became-arms-smuggler-2025-05-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: एसटीएफ ने अनिल बंजी गिरोह के सदस्य धीरेंद्र को पकड़ा, बाइक मेकेनिक से ऐसे बना हथियार तस्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: एसटीएफ ने अनिल बंजी गिरोह के सदस्य धीरेंद्र को पकड़ा, बाइक मेकेनिक से ऐसे बना हथियार तस्कर
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 30 May 2025 03:02 PM IST
सार
अंतरराज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य धीरेंद्र सिंह बागपत का रहने वाला है। उसका कहना है कि बाइक मैकेनिक के काम से घर का खर्चा नहीं चल रहा था। इसलिए हथियारों की तस्करी करने लगा।
विज्ञापन
धीरेंद्र सिंह।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मेरठ यूनिट ने अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य धीरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू दाढ़ी निवासी बड़ौत, बागपत को बृहस्पतिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रोहटा रोड फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है। जिसे कंकरखेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी अनिल बंजी गिरोह का सदस्य है।
Trending Videos
एसटीएफ मेरठ यूनिट के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से असलहा की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इस क्रम में 23 नवंबर 2024 को एसटीएफ ने रोहन निवासी ग्राम लोहड्डा, बड़ौत जिला बागपत को 17 अवैध बंदूकों एवं 700 कारतूस सहित पकड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद 20 दिसंबर 2024 को अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी निवासी सिसौली, मुजफ्फरनगर को कारबाईन, कारतूस, यूएस निर्मित रायफल समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हाल में ही 13 मई को इस गिरोह का सदस्य विपिन कुमार निवासी ग्राम वाजिदपुर, बड़ौत जनपद बागपत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस गिरोह को पकड़ने से संबंधित मुकदमा कंकरखेड़ा थाने में दर्ज किया गया था।
एएसपी बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार को एसटीएफ के निरीक्षक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने एक सूचना के आधार पर रोहटा रोड ओवरब्रिज के नीचे से वांछित आरोपी धीरेंद्र सिंह उर्फ पिन्टू दाढी निवासी मौहल्ला बालमुकंदपुरी गली नंबर-7 बिनौली रोड बड़ौत, जनपद बागपत को गिरफ्तार किया। उसे कंकरखेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रोहन से लेकर अवैध असलाह बेचे
एएसपी के मुताबिक पूछताछ करने पर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह काफी समय पहले बड़ौत में बाइक ठीक करने की दुकान करता था, जिससे उसके घर का पूरा खर्चा नहीं चल पाता था। वह लोहड्डा में दूध लेने जाता था, वहीं पर उसकी रोहन से मुलाकात हुई। उससे कहा था कि मैं अवैध अस्लाह का व्यापार करता हूं तथा पंजाब से पिस्टल व कारतूस लाकर जनपद बागपत, मेरठ, हरियाणा, दिल्ली में सप्लाई करता हूं, जिससे भारी मुनाफा होगा।
इसके बाद वह रोहन की बातों में आकर उसके साथ अवैध अस्लाह के व्यापार में जुड़ गया। अब से करीब 10 महीने पहले रोहन ने उसे एक 30 बोर का पिस्टल डेढ लाख रुपये में बेचा था, जो उसने ढाई लाख रुपये में अपने परिचित को बेची थी।
एएसपी के मुताबिक पूछताछ करने पर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह काफी समय पहले बड़ौत में बाइक ठीक करने की दुकान करता था, जिससे उसके घर का पूरा खर्चा नहीं चल पाता था। वह लोहड्डा में दूध लेने जाता था, वहीं पर उसकी रोहन से मुलाकात हुई। उससे कहा था कि मैं अवैध अस्लाह का व्यापार करता हूं तथा पंजाब से पिस्टल व कारतूस लाकर जनपद बागपत, मेरठ, हरियाणा, दिल्ली में सप्लाई करता हूं, जिससे भारी मुनाफा होगा।
इसके बाद वह रोहन की बातों में आकर उसके साथ अवैध अस्लाह के व्यापार में जुड़ गया। अब से करीब 10 महीने पहले रोहन ने उसे एक 30 बोर का पिस्टल डेढ लाख रुपये में बेचा था, जो उसने ढाई लाख रुपये में अपने परिचित को बेची थी।