{"_id":"68ed3589690b9807660ba272","slug":"meerut-the-artisan-ran-away-with-gold-worth-rs-22-lakh-the-jeweler-was-beating-his-head-2025-10-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: 22 लाख का सोना लेकर भाग गया कारीगर, माथा पीट रहा सराफ, तलाश में पश्चिम बंगाल गई पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: 22 लाख का सोना लेकर भाग गया कारीगर, माथा पीट रहा सराफ, तलाश में पश्चिम बंगाल गई पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 13 Oct 2025 10:53 PM IST
सार
सराफा बाजार से शहराफ मलिक से पॉलिश के लिए कारीगर मुशर्रफ रहमान आठ हार लेकर गया था। अब उसके घर पर ताला लगा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : AI Image- Freepik
विज्ञापन
विस्तार
देहली गेट स्थित सराफा बाजार से दुकानदार शहराफ मलिक का कारीगर काजी मुशर्रफ रहमान करीब 22 लाख रुपये का (1800 ग्राम) सोने लेकर भाग गया। पीड़ित सर्राफ ने कारीगर पर केस दर्ज कराया है। आरोपी जेवरात को पॉलिश कर चमकाने के लिए लेकर गया था, लेकिन वापस नहीं आया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एक टीम उसके गांव के लिए भेज दी है।
Trending Videos
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पश्चिम बंगाल के आईमा पहाड़पुर गांव निवासी शहराफ मलिक की सराफा बाजार में दुकान है। उनके पास कुछ लोग अपने गहने पॉलिश कर चमकाने के लिए देकर गए थे। 8 अक्तूबर को उन्होंने कारीगर काजी मुशर्रफ रहमान को गहने पॉलिश करने के लिए बुलाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह आया और गहनों को लेकर गया था। पहले भी वह उससे गहने लेकर गया था। इसमें ग्राहकों के आठ हार थे और उनकी कीमत करीब 22 लाख रुपये है। चार दिन बीतने के बाद उन्होंने कॉल किया, लेकिन कारीगर का मोबाइल बंद आया। इस पर उसके अन्य साथियों से संपर्क साधने का प्रयास किया। मगर कोई सफलता नहीं मिली।
इसके बाद शहराफ कारीगर के घर पहुंचा। वहां पर ताला लगा मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि मुशर्रफ घर छोड़कर जा चुका है। इसके बाद पीड़ित को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उसने थाने पर शिकायत की। पु़लिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी कारीगर अन्य सराफ से भी तो सोना लेकर नहीं भागा। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी है।