{"_id":"68f0747c97305199600ca89f","slug":"meerut-the-bull-killed-the-farmer-broke-hand-of-the-young-man-who-came-to-save-him-and-the-leg-of-his-wife-2025-10-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: सांड़ ने किसान को पटककर मार डाला, बचाने आए युवक का हाथ और उसकी पत्नी का पैर तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: सांड़ ने किसान को पटककर मार डाला, बचाने आए युवक का हाथ और उसकी पत्नी का पैर तोड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 16 Oct 2025 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार
बराल गांव में किसान दलवीर खेत से चारा काट रहे थे, तभी सांड़ ने हमला कर दिया। ग्रामीण लाठी डंडे लेकर आए तो सांड़ खेतों में भाग गया। अस्पताल में दलवीर की मौत हो गई। वहीं दंपती को प्लास्टर लगाया गया।

दलवीर की फाइल फोटो और ग्रामीण का तोड़ा गया व परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
परतापुर के बराल गांव में बुधवार दोपहर खेत में चारा काट रहे किसान दलवीर सिंह (55) को सांड़ ने हमला कर पटक-पटक का मार डाला। उसे बचाने आए महरौली गांव निवासी शमशाद और उसकी पत्नी तस्लीम को भी सांड़ ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। जानकारी पर काफी ग्रामीण लाठी डंडे लेकर सांड़ के पीछे दौड़े। इसके बाद सांड़ खेतों के रास्ते भाग गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सांड़ को पकड़ने के लिए नगर निगम को सूचना दे दी है।

Trending Videos
परतापुर थाना क्षेत्र के गांव बराल निवासी दलवीर सिंह बुधवार दोपहर को अपनी पत्नी राजेंद्री के साथ खेत पर चारा लेने गए थे। जब वह चारा काट रहे थे, तभी एक सांड़ दहाड़े मारते हुए दलवीर के ऊपर झपट पड़ा। सांड़ ने किसान दलवीर सिंह को पटक-पटक कर गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी राजेंद्री ने पति को बचाने के लिए शोर मचाया तो पास के खेत में चारा काट रहे महरौली निवासी शमशाद व उसकी पत्नी तस्लीम पहुंचे और डंडा लेकर सांड़ को भगाने का प्रयास किया। इसके बाद सांड़ तस्लीम के ऊपर झपट पड़ा। सांड़ ने टक्कर मारकर तस्लीम का पैर तोड़ दिया। पति तस्लीम को बचाने आया तो उसे भी टक्कर मार दी। इससे शमशाद का हाथ टूट गया।
रजबहे की पटरी से जा रहे कुछ बाइक सवारों ने घटना को देखकर परतापुर के ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद दर्जनों ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर आए और सांड़ के पीछे दौड़ पड़े तो सांड़ खेतों के रास्ते भाग गया। ग्रामीणों और परिजनों ने सांड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल किसान दलवीर सिंह और शमशाद व उसकी पत्नी तस्लीम को एनएच-58 स्थित सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहां उपचार के दौरान दलवीर की मौत हो गई। सूचना पर परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि सांड़ को पकड़ने के लिए नगर निगम को सूचना दे दी गई है।
दिवाली से पहले सांड़ ने छीन लीं परिवार की खुशियां
सांड़ के हमले में किसान दलवीर सिंह की मौत होने की जानकारी मिलने पर परतापुर और महरौली के ग्रामीण उनके घर सांत्वना देने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लावारिस पशुओं का आतंक बना हुआ है। दो सप्ताह पहले भी सांड़ ने टक्कर मारकर भूड़बराल निवासी एक युवक को घायल कर दिया था। पड़ोसी सूरज ने बताया कि दलवीर सिंह के एक बेटी रजनी, बेटा राजू और मोनू है। दलवीर की मौत पर परिजनों को रोकर बुरा हाल था। इस हादसे ने परिवार की दिवाली से पहले खुशियां छीन लीं।
सांड़ के हमले में किसान दलवीर सिंह की मौत होने की जानकारी मिलने पर परतापुर और महरौली के ग्रामीण उनके घर सांत्वना देने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लावारिस पशुओं का आतंक बना हुआ है। दो सप्ताह पहले भी सांड़ ने टक्कर मारकर भूड़बराल निवासी एक युवक को घायल कर दिया था। पड़ोसी सूरज ने बताया कि दलवीर सिंह के एक बेटी रजनी, बेटा राजू और मोनू है। दलवीर की मौत पर परिजनों को रोकर बुरा हाल था। इस हादसे ने परिवार की दिवाली से पहले खुशियां छीन लीं।
ग्रामीणों ने नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप
सांड़ के हमले में दलवीर सिंह की मौत के बाद ग्रामीणों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन सांड़ खेतों में फसलों का नुकसान करते हैं। भगाने पर लोगों पर हमला कर देते हैं। कई बार परतापुर स्थित कान्हा उपवन गोशाला में सांड़ और लावारिस घूम रहे पशुओं को पकड़ने के लिए शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
सांड़ के हमले में दलवीर सिंह की मौत के बाद ग्रामीणों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन सांड़ खेतों में फसलों का नुकसान करते हैं। भगाने पर लोगों पर हमला कर देते हैं। कई बार परतापुर स्थित कान्हा उपवन गोशाला में सांड़ और लावारिस घूम रहे पशुओं को पकड़ने के लिए शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये बोले नगरायुक्त
इस संबंध में नगरायुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि कि सांड़ और अन्य पशुओं की पकड़ने के लिए टीम भेजी जाएगी।
ये भी देखें...
Meerut: पशु प्रदर्शनी में छाए जोरावर और बलवान, लाखों की कमाई करने वाले सांड-भैंसे को देखने उमड़ी भीड़
इस संबंध में नगरायुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि कि सांड़ और अन्य पशुओं की पकड़ने के लिए टीम भेजी जाएगी।
ये भी देखें...
Meerut: पशु प्रदर्शनी में छाए जोरावर और बलवान, लाखों की कमाई करने वाले सांड-भैंसे को देखने उमड़ी भीड़