Meerut Weather: स्मॉग और सर्दी की दोहरी मार, ठंड ठिठुरा शहर, 10 बजे तक नहीं निकली धूप
मेरठ और एनसीआर क्षेत्र में स्मॉग और ठंड के चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह 10 बजे तक धूप नहीं निकलने से ठिठन बढ़ी, वहीं प्रदूषण का स्तर लाल श्रेणी में बना हुआ है।
विस्तार
लगातार बदलते मौसम के बीच बुधवार सुबह मेरठ शहर में स्मॉग का असर ज्यादा दिखाई दिया। घने स्मॉग के कारण दृश्यता कम रही और प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता चला गया। ठंड के साथ स्मॉग ने शहरवासियों को ठिठुरा दिया।
10 बजे तक भी नहीं निकली धूप
सुबह 10 बजे तक भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके, जिससे ठंड का असर अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा महसूस किया गया। हवा की रफ्तार कम रहने के कारण प्रदूषण और अधिक बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट बेंच की मांग: मेरठ बंद आज, बाजार सूने-दुकानों पर लटके ताले, ओपीडी ठप-धरने पर बैठे वकील
एनसीआर में प्रदूषण लाल श्रेणी में
पिछले कई दिनों से एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और यह लाल श्रेणी में बना हुआ है। बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हाईवे पर भी बढ़ी दिक्कत
बुधवार सुबह स्मॉग अधिक होने के कारण दिल्ली-देहरादून हाईवे पर वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई। दृश्यता कम होने से रफ्तार धीमी रही।
विशेषज्ञ बोले-अभी और बढ़ेगी ठंड
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम के वैज्ञानिक डॉ. एम. शमीम ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों में ठंड और बढ़ेगी। धूप का असर धीरे-धीरे कम होगा और दिन व रात दोनों समय ठंड परेशान करेगी।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल
प्रदूषण का स्तर अधिक होने के कारण मोदीपुरम क्षेत्र में हाईवे पर एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। एनजीटी के सख्त निर्देशों के तहत जहां प्रदूषण अधिक है वहां 24 घंटे छिड़काव किया जा रहा है। बुधवार सुबह नगर निगम की टीम ने दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया।
