{"_id":"6649eb219eda3b05de0ed500","slug":"muzaffarnagar-two-students-drowned-while-bathing-in-ganganahar-divers-engaged-in-search-2024-05-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुजफ्फरनगर: गंगनहर में नहाते समय डूबे दो छात्र, तलाश में जुटे पीएसी के गोताखोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुजफ्फरनगर: गंगनहर में नहाते समय डूबे दो छात्र, तलाश में जुटे पीएसी के गोताखोर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sun, 19 May 2024 05:42 PM IST
विज्ञापन
सार
मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा में गंगनहर झाल में नहाते हुए दो युवक डूब गए। बताया गया कि दोनों युवक मंसूरपुर के एक कॉलेज के छात्र हैं। वहीं छात्रों के डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। गोताखोर छात्रों की तलाश में जुटे हैं।
पीएसी के गोताखोर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरनगर जनपद के सिखेड़ा क्षेत्र की चितौड़ा गंगनहर झाल में नहाते हुए दो छात्र अब्बास और काजिम डूब गए। उन्हें तलाशने के लिए पीएसी के गोतोखोरों को बुलाया गया है। दोनों युवक मंसूरपुर क्षेत्र के किसी काॅलेज के छात्र बताए जा रहे हैं।
मेरठ निवासी काजिम, लद्धाख के शहर कारगिल निवासी अब्बास व कारगिल निवासी मुस्तफा तथा सिखेडा के गांव भटोडा निवासी शान हैदर शनिवार शाम को चित्तोडा गंगनहर झाल पर नहाने गए थे। वहां काजिम व अब्बास डूब गए। तब अन्य दोनों युवक घबरा घर चले गए लेकिन किसी को जानकारी नहीं दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार की सुबह दोनों युवकों के डूबने की घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना देने पर सिखेड़ा पुलिस चितौड़ा झाल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मेरठ पीएसी के गोताखोरों को बुलाने की लिए सूचना दी।
पीएसी के गोताखोरों मौके पर पहुंचे और डूबने वाले छात्रों की गंगनहर में तलाश शुरू की। परिजन व पुलिस किनारे पर इतंजार कर रहे हैं।