सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   National Start Up Day:Meerut invested 180 crore in startup in two years, turnover from 40 lakh to 2 crore

National Start Up Day: दो साल में स्टार्टअप में हुआ 180 करोड़ रुपए का निवेश, 40 लाख से 2 करोड़ पहुंचा कारोबार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Wed, 18 Jan 2023 12:27 PM IST
सार

देशभर में मेरठ के उत्पादों का डंका बज रहा है। 10 लाख की छोटी लागत से शुरू किए गए कारोबार अब 6 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं। आज नेशनल स्टार्ट अप डे पर अमर उजाला ने मेरठ के कुछ ऐसे ही कारोबारियों से बात की जिन्होंने स्टार्ट अप से शुरुआत की और आज वे बेहतर आमदनी ले रहे हैं।

विज्ञापन
National Start Up Day:Meerut invested 180 crore in startup in two years, turnover from 40 lakh to 2 crore
Startup
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ शहर में खेल उत्पादों को सरकार ने एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) में शामिल किया है। साथ ही एकल खिड़की सुविधा और लोन में छूट भी दी गई। इससे खेल उत्पादों में निवेश लगातार बढ़ रहा है। सर्वाधिक स्टार्ट अप खेल उत्पादों में शुरू किए गए हैं। बीते दो वर्षों में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत शुरू किए गए स्टार्ट अप की संख्या 237 का आंकड़ा पार कर गई। मेरठ के उद्यमियों ने अपने नवाचार पेटेंट भी कराए है। एक खेल एक उत्पाद के अंतर्गत 180 करोड़ का निवेश किया गया है।

Trending Videos


देशभर में मेरठ के उत्पादों का डंका बज रहा है। 10 लाख की छोटी लागत से शुरू किए गए कारोबार अब 6 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं। जिला उद्योग केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2021-22 में 134 उद्यमियों को ओडीओपी के अंतर्गत 12.95 करोड़ की सब्सिडी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन उद्यमियों ने एक जिला एक उत्पाद में 96.25 करोड़ का निवेश किया। 2022-23 में यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में अभी तक 103 उद्यमियों ने एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत नए स्टार्ट अप शुरू किए हैं। 10.33 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। उद्यमियों ने अभी तक 84.2 करोड़ निवेश किया है। 

यह भी पढ़ें: Meerut News Live: रणजी मुकाबले का आज दूसरा दिन, यूपी टीम की दमदार शुरुआत, देखें-ताजा अपडेट

उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने बताया कि नए-नए उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं। सरकार की तरफ से दी जाने वाली छूट का लाभ उद्यमी उठा रहे हैं। 20 जनवरी को होने वाली इन्वेस्टर समिट में 12 हजार करोड़ के नए प्रस्ताव लिए जाएंगे। 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।

40 लाख से कारोबार 2 करोड़ पहुंचा
पारस स्पोर्ट्स कंपनी के संचालक पारस देव मनी और अनिल कुमार ने बताया कि ओडीओपी के अंतर्गत दो साल पूर्व कारोबार शुरू किया। नवाचार के अंतर्गत वाटरप्रूफ शटल कॉक बनाने का कार्य शुरू किया। योग में प्रयोग होने वाली मेट (दरी) बनाई। वाटर प्रूफ क्रिकेट पैड, थाई एल्बो, हॉकी गार्ड भी बना रहे हैं।

चीन को मात दे रहे मेरठ के जिम उपकरण
यश इंडस्ट्रीज के संचालक अनिल पुंडीर ने बताया कि सितंबर 2021 में जिम उपकरणों का कारोबार शुरू किया। 50 लाख का लोन एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत जनवरी 2022 में मिला। जनवरी 2023 तक 50 लाख का कारोबार 6 करोड़ का हो गया।

मार्च 2023 से पूर्व एक और यूनिट स्थापित हो जाएगी। फिटनेस उपकरणों के साथ जिम के सभी तरह के उपकरण बना रहे हैं। अभी तक लोग जो जिम उपकरण चीन से आयात करते थे, वह आधी कीमत में मेरठ में बनाए जा रहे है। ऑनलाइन माध्यम से प्रतिदिन 20 लाख की बिक्री हो रही है। शुरुआत में 15 लोगों को रोजगार दिया। अब 70 कर्मी काम कर रहे हैं।

लाए गियर सिस्टम
ओबा डिजिटल ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक आसिफ ने बताया कि मार्च 2018 में कारोबार शुरू किया। जिम उपकरणों में वजन के लिए प्लेट लगाई जाती थी, जिसे गियर सिस्टम से बदल दिया। अब मशीन बनाने में खर्च आधा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पाद की आपूर्ति कर रहे हैं। चार साल में 5 यूनिट स्थापित कर ली हैं। 10 से शुरू किया कारोबार 2.5 करोड़ का हो गया है।

खेल उत्पाद में बना रहे लोअर टीशर्ट
नीको स्पोर्ट्स एंड होजरी वर्क्स के संचालक वीरपाल सिंह ने बताया कि 2019 में ओडीओपी के अंतर्गत 23 लाख का निवेश कर लोअर और टीशर्ट बनाने का कार्य शुरू किया। तकनीक में सुधार कर शॉर्ट्स, फुटबॉल सेट, कबड्डी सेट, खोखो सेट, क्रिकेट सेट, कुश्ती सेट, टेनिस सेट, हॉकी सेट, वालीबॉल सेट, बास्केट बॉल सेट, ताईक्वांडो सेट, टेनिस सेट बनाने का कार्य शुरू किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed