{"_id":"634b9d9db9069353360a6e4c","slug":"one-dengue-patient-found-30-patients-have-been-found-so-far-two-active-cases-of-corona-in-meerut","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: डेंगू का एक और मरीज मिला, अब तक मिल चुके हैं 30 मरीज, कोरोना के दो सक्रिय केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: डेंगू का एक और मरीज मिला, अब तक मिल चुके हैं 30 मरीज, कोरोना के दो सक्रिय केस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sun, 16 Oct 2022 11:28 AM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शहर में सक्रिय केस तीन हैं, जिनमें एक घर पर रहकर इलाज करा रहा है, जबकि दो अस्पताल में भर्ती हैं। डेंगू का शनिवार को एक मरीज मिला है।

डॉ.अशोक तालियान
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेरठ में डेंगू का डेंगू का शनिवार को एक मरीज मिला। सक्रिय केस तीन हैं, जिनमें एक घर पर रहकर इलाज करा रहा है, जबकि दो अस्पताल में भर्ती हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
इस सीजन में मिल चुके हैं 30 मरीज
इस सीजन में अब तक डेंगू के 30 मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 27 ठीक हो गए हैं। 1312 लोगों की कोरोना की जांच की गई, जिनमें किसी को भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। कोरोना के दो केस सक्रिय है। दोनों घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें:Meerut: शहंशाह-ए-जादू ओपी शर्मा का निधन, कैंसिल हुआ अंतिम दिवसीय आयोजन
घर घर सर्वे कर रही टीमें: डॉ अशोक तालियान
डिविजन सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान का कहना है कि डेंगू के मामलों की संख्या बढ़ने पर सरकार द्वारा डेंगू किट उपलब्ध कराई जाती है। हमारी टीमें जागरूकता पैदा करने के लिए शहर भर में घरों का दौरा कर रही हैं।