{"_id":"6976364a3967cfaf30043b15","slug":"paying-tribute-to-the-martyrs-meerut-news-c-72-1-mct1005-147832-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया नमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया नमन
विज्ञापन
विज्ञापन
साहित्य लोक संस्था के एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में काव्य प्रतिभा सम्मान की घोषणा
मेरठ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय साहित्य लोक की केंद्रीय शाखा ने रविवार को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कंसल ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध गर्ग ने अपने संबोधन में शहीदों को ईश्वर तुल्य मानते हुए नमन किया। उन्होंने आठवीं से 12वीं तक के प्रतिभागियों के लिए काव्य प्रतिभा सम्मान की घोषणा की। इसके लिए पंजीकरण हेतु हेल्प नंबर 9456010048 भी जारी किया गया। जिस पर ऑडिशन के लिए नाम पंजीकृत किए जा सकते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. एसके अग्रवाल ने साहित्य लोक के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि समाज को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अध्यक्ष अंजली मित्तल ने सभी का स्वागत किया और कवियों को उपहार भेंट किए। कवि सम्मेलन का संचालन रितु अग्रवाल व यश पाल सिंह जड़िया ने किया। अनुज चौधरी, कल्पक कपलस, रचना सिंह वानिया, दिव्यांश टंडन ने कविता के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सतीश सहज, सौरव गर्ग, कलपस को साहित्य लोक परिवार में शामिल किया गया। एसपी गोयल, सुशील गुप्ता, नरेंद्र गोयल, सुरेश चंद, उमेश गर्ग, विनय नॉक, राकेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, पीके अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
मेरठ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय साहित्य लोक की केंद्रीय शाखा ने रविवार को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कंसल ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध गर्ग ने अपने संबोधन में शहीदों को ईश्वर तुल्य मानते हुए नमन किया। उन्होंने आठवीं से 12वीं तक के प्रतिभागियों के लिए काव्य प्रतिभा सम्मान की घोषणा की। इसके लिए पंजीकरण हेतु हेल्प नंबर 9456010048 भी जारी किया गया। जिस पर ऑडिशन के लिए नाम पंजीकृत किए जा सकते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. एसके अग्रवाल ने साहित्य लोक के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि समाज को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अध्यक्ष अंजली मित्तल ने सभी का स्वागत किया और कवियों को उपहार भेंट किए। कवि सम्मेलन का संचालन रितु अग्रवाल व यश पाल सिंह जड़िया ने किया। अनुज चौधरी, कल्पक कपलस, रचना सिंह वानिया, दिव्यांश टंडन ने कविता के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर सतीश सहज, सौरव गर्ग, कलपस को साहित्य लोक परिवार में शामिल किया गया। एसपी गोयल, सुशील गुप्ता, नरेंद्र गोयल, सुरेश चंद, उमेश गर्ग, विनय नॉक, राकेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, पीके अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
