दिल्ली हिंसा: कैराना पर पुलिस की पैनी नजर, आरोपी शाहरुख का कनेक्शन तलाशने में जुटे अफसर
सीएए के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा में यूपी के लोगों के शामिल होने संबंधी गृहमंत्री के बयान के बाद शामली जिले को लेकर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं।
विस्तार
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा में यूपी के लोगों के शामिल होने संबंधी गृहमंत्री के बयान के बाद शामली जिले को लेकर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। वैसे भी शामली से ही दिल्ली हिंसा में फायरिंग का आरोपी शाहरुख दबोचा गया था और पीएफआई के समर्थकों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। इस लिहाज से पुलिस और एलआईयू जानकारी जुटाने में सक्रिय हो गई हैं।
दरअसल, शामली जिला भी एनसीआर में आता है। दिल्ली से गाजियाबाद और बागपत के बाद शामली जिले की सीमा शुरू हो जाती है। शामली जिले के लोगों की आवाजाही भी खूब होती है। इस लिहाज से भी दिल्ली हिंसा में गए लोगों के बारे में शामली जिले से भी छानबीन होने की संभावना है। उसकी सबसे बड़ी वजह दिल्ली हिंसा के आरोपी शाहरुख का शामली से पकड़ा जाना है और कैराना कस्बे से कलीम की गिरफ्तारी के बाद ये बात भी पुलिस के संज्ञान में आ चुकी है कि शाहरुख कैराना में उससे मिला था। वारंट जारी होने पर कलीम को कैराना पुलिस ने पकड़ कर दिल्ली पुलिस को सौंपा था।
इससे पूर्व भी कैराना का युवक 2019 में हथियार तस्करी के आरोप में दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पकड़ा जा चुका है। उधर, जिले में अब तक पीएफआई के 23 कार्यकर्ता पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा कुछ लोग अभी भी पुलिस के रडार पर हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: आखिर ऐसे पकड़ा गया शाहरुख, यूपी पुलिस को नहीं लगी भनक, अब उगलेगा सच्चाई
जनपद की दिल्ली से दूरी भी 100 किमी के आसपास है ऐसे में संभव है कि यहां के लोग भी वहां हिंसा की साजिश में सक्रिय रहे हों। हालांकि स्थानीय पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है लेकिन संभव है कि सुरक्षा एजेंसियों की नजरें कैराना पर टिक सकती हैं।
एसपी शामली विनीत जायसवाल ने बताया कि दिल्ली हिंसा में अभी तक शामली के किसी व्यक्ति के शामिल होने जैसी जानकारी नहीं आई है। इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी स्थानीय पुलिस और एलआईयू सक्रिय है। विरोध करने वालों और उनसे जुड़े लोगों पर नजर रखी जा रही है।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/