सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Political stir: Presence of RLD MLAs in BKU Panchayat in Muzaffarnagar created a stir

राजनीतिक हलचल: मुजफ्फरनगर में भाकियू की पंचायत में रालोद विधायकों की मौजूदगी से खलबली, लगाई जा रहीं ये अटकलें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर Published by: डिंपल सिरोही Updated Wed, 07 May 2025 11:02 AM IST
विज्ञापन
सार

मुजफ्फरनगर में चौधरी राकेश टिकैत प्रकरण के बाद से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाकियू की महापंचायत के दौरान रालोद विधायकों की मंच पर मौजूदगी से सियासी हलचल तेज हो गई है। इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Political stir: Presence of RLD MLAs in BKU Panchayat in Muzaffarnagar created a stir
राकेश टिकैत को पगड़ी पहनाते विभिन्न दलों-संगठनों के लोग। - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरनगर में भाकियू की महापंचायत में दो रालोद विधायकों की मौजूदगी से सियासी जगत में हलचल तेज हो गई है। इससे रालोद विधायकों के सियासी भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने  लगा है। 

Trending Videos


भाजपा के साथ गठबंधन से कई रालोद विधायक पहले ही असहज बताए जा रहे हैं। इसमें मेरठ समेत आसपास के क्षेत्र के विधायक भी शामिल हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले रालोद ने भाजपा के साथ गठबंधन का एलान किया था। इसका रालोद को लाभ भी मिला और बागपत से डॉ. राजकुमार सांगवान व बिजनौर से चंदन चौहान सांसद चुने गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: Alert: ऑपरेशन सिंदूर शुरू होते ही मेरठ में अलर्ट, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का पहरा, मॉक ड्रिल आज

Political stir: Presence of RLD MLAs in BKU Panchayat in Muzaffarnagar created a stir
महापंचायत के मंच पर मौजूद नरेश टिकैत, राकेश टिकैत, इकरा हसन, हरेंद्र मलिक और विभिन्न दलों के नेता। - फोटो : अमर उजाला
इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनाव में रालोद और सपा गठबंधन ने भाजपा को कई सीटों पर करारी शिकस्त दी थी। उस समय सपा के कई नेताओं   ने रालोद के सिंबल पर चुनाव  लड़ा और विधायक चुने गए। भाजपा के साथ गठबंधन होने पर विचारधारा नहीं मिलने पर भी वह विधायक रालोद में बने हुए हैं।
 

Political stir: Presence of RLD MLAs in BKU Panchayat in Muzaffarnagar created a stir
राकेश टिकैत को बांधी गई पगड़ी - फोटो : अमर उजाला
महापंचायत में मंच पर पहुंचे दो रालोद विधायक
भाकियू नेता राकेश टिकैत के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत में सपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। भाजपा का कोई नेता नहीं पहुंचा, लेकिन रालोद के बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान व खतौली विधायक मदन भैया ने मंच पर पहुंचकर सियासी पंडितों को भी चौंका दिया है। ऐसे में इन रालोद विधायकों के सियासी भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई है। भाजपा के साथ गठबंधन से पहले ही कई रालोद विधायक असहज चल रहे हैं। असहज चल रहे विधायकों में मेरठ समेत आसपास के क्षेत्र के विधायक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 7 मई को आपके शहर में क्या हुआ

 

Political stir: Presence of RLD MLAs in BKU Panchayat in Muzaffarnagar created a stir
इकरा हसन - फोटो : अमर उजाला
जयंत चौधरी भी दूर नहीं कर पा रहे असंतोष
केंद्र में मंत्री बनने के बाद जयंत चौधरी का रालोद कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है, लेकिन केंद्र की सत्ता में भागीदारी होने के कारण जयंत अपनी आवाज मुखर होकर नहीं उठा पा रहे हैं। रालोद कार्यकर्ताओं को भी इसकी टीस है और निजी बातचीत में इस बात को वह स्वीकार भी कर रहे हैं, लेकिन खुलकर बोलने को कोई तैयार नहीं है।

मेरठ के सिवालखास सीट से रालोद विधायक गुलाम मोहम्मद भी सपा छोड़कर आए थे और चुनाव जीते। खतौली उपचुनाव में रालोद विधायक मदन भैया ने भी भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को 22143 वोटों से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में रालोद कार्यकर्ताओं के बीच भी विधायकों को लेकर चर्चा चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed