{"_id":"667c33ca7c1f2df1500b3d83","slug":"ran-away-with-cash-and-jewelery-on-the-fifth-day-of-marriage-in-meerut-2024-06-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुटेरी दुल्हन: मेरठ में शादी के पांचवें दिन नकदी और जेवर लेकर भागी, आधे रास्ते तक पति को भी ले गई साथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लुटेरी दुल्हन: मेरठ में शादी के पांचवें दिन नकदी और जेवर लेकर भागी, आधे रास्ते तक पति को भी ले गई साथ
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 26 Jun 2024 08:59 PM IST
सार
मेरठ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला शादी के पांच दिन बाद जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दुल्हन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
शादी का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव में शादी के पांच दिन बाद ही जेवरात व नकदी लेकर दुल्हन भाग गई। मामले में पुलिस ने दुल्हन समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की एक टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई है।
Trending Videos
छुर गांव निवासी मंगेराम पुत्र समय सिंह ने तहरीर में बताया था कि उसके बेटे कपिल की शादी बीते नौ जून को उतराखंड के विकास नगर निवासी नेहा के साथ हुई थी। लडकी वालों का शादी का खर्च भी उसने ही उठाया था। शादी के पांच दिन बाद ही नेहा पति के साथ सहेली की शादी में जाने को कहकर उतराखंड के लिए गई थी। लेकिन बीच रास्ते में वह पति के साथ सहारनपुर होटल में आराम करने के लिए रूकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि रास्ते भर वह फोन पर अपने जीजा के साथ लगातार संपर्क कर रही थी। होटल में रूकने के बाद नेहा ने अपने जीजा मोहित व अनुज शर्मा व अन्य दो अज्ञात साथियों को बुला लिया। इसके बाद उसने कपिल को चुपचाप जाने को कहा। विरोध करने पर कपिल को जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद वह घर पहुंचा और परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराया। परिजनों ने घर के सामान की जांच की तो आरोपी दुल्हन नकदी व जेवरात भी अपने साथ ले गई थी।
जब उन्होंने शादी की बिचौलिया अन्नू से फोन पर बात की तो पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया। जिसमें शादी कर लोगों को लूटने का काम किया जाता था। जिसके बाद मांगेराम ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देककर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दुल्हन नेहा, मोहित, अनुज शर्मा व अन्नु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस की एक टीम गठित की गई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।