सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Rapid erosion on the Ganga Canal track, increasing the risk of road collapse

Meerut News: गंगनहर पटरी पर तेजी से हो रहा कटान, सड़क धंसने का खतरा बढ़ा

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Thu, 25 Sep 2025 07:36 PM IST
विज्ञापन
सार

सरधना में अटेरना पुल के पास गंगनहर पटरी का कटान सड़क को नुकसान पहुंचा रहा है। इससे कांवड़ मार्ग पर यात्रा जोखिमपूर्ण हो गई है। प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए हैं।

Rapid erosion on the Ganga Canal track, increasing the risk of road collapse
सरधना। चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग की गंगनहर पटरी में अटेरना पुल के पास सड़क की तरफ बढ़ा कटान। 
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरधना। चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर स्थित गंगनहर पटरी में अटेरना पुल के निकट लगातार हो रहे कटान ने सड़क को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इससे इस मार्ग पर आवागमन जोखिम भरा होता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि कभी भी पटरी मार्ग धंस सकता है लेकिन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग एक माह पूर्व भारी बारिश के चलते गंगनहर का जलस्तर काफी बढ़ गया था। इससे पटरी के किनारों पर कटान शुरू हो गया था। इसी दौरान कपसाड़ गांव के निकट भी सड़क का हिस्सा धंस गया था। परंतु संबंधित विभाग द्वारा सिर्फ मिट्टी डालने तक ही सीमित प्रयास किए गए, जबकि स्थायी मरम्मत नहीं कराई गई। अब वही स्थिति अटेरना पुल के पास भी देखने को मिल रही है जहां गंगनहर के तेज कटान ने सड़क को निगलना शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सड़क के किनारे मिट्टी लगातार बह रही है, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों, वाहन चालकों और कांवड़ यात्रियों के लिए खतरा और अधिक बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि बड़ा हादसा होने से पहले ही रास्ते की मरम्मत की जा सके। इस गंभीर स्थिति पर जानकारी लेने के लिए एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर संज्ञान लेने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed