{"_id":"5fa51aff4676492215249711","slug":"the-crushing-session-has-been-inaugurated-at-mohiddinpur-sugar-mill-in-meerut","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोहिद्दीनपुर चीनी मिल में हुआ पेराई सत्र का उद्घाटन, पेराई क्षमता बढ़ी, किसानों को मिलेगा लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोहिद्दीनपुर चीनी मिल में हुआ पेराई सत्र का उद्घाटन, पेराई क्षमता बढ़ी, किसानों को मिलेगा लाभ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 06 Nov 2020 03:15 PM IST
विज्ञापन
मोहिद्दीनपुर चीनी मिल में पेराई सत्र का उद्घाटन हुआ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मेरठ में मोहद्दीनपुर शुगर मिल में पेराई सत्र 2020-2021 का शुक्रवार को उद्घाटन के बाद प्रारंभ हो गया है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर और मोदीनगर से विधायक डॉ. मंजू ने उद्घाटन किया।
Trending Videos
जिला गन्ना अधिकारी डॉ. दुष्यंत कुमार ने बताया कि मोहिद्दीनपुर चीनी मिल की क्षमता 3500 टीसीडी है। इसका अर्थ है कि यह चीनी मिल एक दिन में 3500 टन गन्ने की पेराई कर सकती है। पेराई क्षमता के मामले में जिले में छह चीनी मिलों में मोहिद्दीनपुर चीनी मिल नीचे के पायदान से दूसरे नंबर की चीनी मिल है। बता दें कि इस वर्ष की शुरुआत में शासन ने उप्र सहकारी चीनी मिल के अंतर्गत मोहिद्दीनपुर चीनी मिल की क्षमता 2500 से बढ़ाकर 3500 टीसीडी की थी। जिससे गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन दिन का इन्डेंट जारी किया
गन्ना समिति मोहिद्दीनपुर के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि मोहिद्दीनपुर चीनी मिल ने छह और सात नवंबर का इन्डेंट जारी किया है। जिसमें प्रतिदिन 15 हजार क्विंटल गन्ना लिया जाएगा। इसके अलावा अगले तीन दिनों में दस नवंबर तक गन्ना किसानों को प्रतिदिन 25 हजार का इन्डेंट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला: भाजपा नेता बोले, इसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं
तीसरी बार स्वत: पर्ची रद्द हो जाएगी
चीनी मिल के अधिकारियों ने बताया कि इस बार कोरोना से बचाव हेतु सरकार की गाइडलाइन के अनुसार गन्ना किसानों को केवल डिजिटल पर्ची भेजने की व्यवस्था की गई है। गन्ना किसानों को कागज की पर्ची नहीं मिलेगी। सचिव सुनील कुमार ने बताया कि पहली पर्ची का गन्ना न डालने पर दोबारा से पर्ची भेजी जाएगी। लेकिन यदि दूसरी बार भी गन्ना नहीं डाला जाता है तो तीसरी बार स्वत: ही पर्ची को रद्द कर दिया जाएगा। बताया कि पिछले पेराई सत्र में चीनी मिल ने छह अप्रैल 2020 तक का गन्ना भुगतान किसानों को कर दिया है।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/