{"_id":"69763aa35d595e3ca403b646","slug":"the-driver-of-a-car-with-a-fake-mla-pass-broke-the-toll-barrier-and-fled-meerut-news-c-14-1-mrt1051-1091503-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: फर्जी एमएलए पास लगी कार का चालक टोल बैरियर तोड़कर भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: फर्जी एमएलए पास लगी कार का चालक टोल बैरियर तोड़कर भागा
विज्ञापन
विज्ञापन
- काशी टोल प्लाजा पर लगे कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
माई सिटी रिपोर्टर
मेरठ। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दौरान रविवार को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर पुलिस चेकिंग के दौरान एमएलए पास लगी कार का चालक टोल बैरियर तोड़कर भाग गया। परतापुर थाना पुलिस टोल पर लगे कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश में लगी है।
रविवार को काशी टोल प्लाजा पर सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की ओर से मेरठ आ रही एक वोक्स वैगन कार को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। कार के शीशे पर एमएलए के नाम का पास लगा था जबकि कार के शीशों पर काली फिल्म लगी थी। पुलिसकर्मियों ने कार की जांच शुरू की और पूछा कि एमएलए कौन हैं। युवक ने बताया कि उसका एक करीबी रिश्तेदार एमएलए है। इसी दौरान युवक ने अचानक कार स्टार्ट की और टोल बैरियर तोड़कर भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह तेज रफ्तार के साथ भाग निकला और पुलिस के हाथ नहीं आ सका।
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि कार नंबर से चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरो से भी मदद ली जा रही है।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
मेरठ। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दौरान रविवार को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर पुलिस चेकिंग के दौरान एमएलए पास लगी कार का चालक टोल बैरियर तोड़कर भाग गया। परतापुर थाना पुलिस टोल पर लगे कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश में लगी है।
रविवार को काशी टोल प्लाजा पर सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की ओर से मेरठ आ रही एक वोक्स वैगन कार को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। कार के शीशे पर एमएलए के नाम का पास लगा था जबकि कार के शीशों पर काली फिल्म लगी थी। पुलिसकर्मियों ने कार की जांच शुरू की और पूछा कि एमएलए कौन हैं। युवक ने बताया कि उसका एक करीबी रिश्तेदार एमएलए है। इसी दौरान युवक ने अचानक कार स्टार्ट की और टोल बैरियर तोड़कर भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह तेज रफ्तार के साथ भाग निकला और पुलिस के हाथ नहीं आ सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि कार नंबर से चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरो से भी मदद ली जा रही है।
