{"_id":"60490c6f8ebc3e5908694b7d","slug":"traffic-police-lifted-to-a-car-of-bku-leader-from-crane-in-meerut-if-not-follow-traffic-rulles","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेरठ: ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठवाई भाकियू नेता की गाड़ी, जमकर हंगामा और फिर...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरठ: ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठवाई भाकियू नेता की गाड़ी, जमकर हंगामा और फिर...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: कपिल kapil
Updated Wed, 10 Mar 2021 11:44 PM IST
सार
- पुलिस ने क्रेन से उठवाई गाड़ी तो धरने पर बैठ गए भाकियू नेता
- लालकुर्ती थाना क्षेत्र में मेट्रो हॉस्पिटल के सामने हुआ हंगामा
विज्ञापन
जाम लगा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ में गलत तरीके से पार्क की गई भाकियू के दिल्ली-एनसीआर मुख्य सचिव मांगेराम त्यागी की गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से हटवा दिया। विरोध में भाकियू नेता ने हंगामा किया और बेटे के साथ बाउंड्री रोड पर धरने पर बैठ गए। जाम लग जाने के कारण वाहन चालकों ने विरोध किया। पुलिस ने भाकियू नेता को धरने से उठवाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने गाड़ी को वापस मंगाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
Trending Videos
भाकियू सचिव बुलंदशहर के स्याना निवासी मांगेराम त्यागी बुधवार को बाउंड्री रोड स्थित अस्पताल में अपने बेटे का उपचार कराने आए थे। उन्होंने अस्पताल से थोड़ी दूरी पर गाड़ी पार्क की और अस्पताल चले गए। कुछ देर बाद लौटे तो उन्हें पता चला कि ट्रैफिक पुलिस गाड़ी को क्रेन से खींचकर ले गई है। इस पर नाराज भाकियू नेता ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए धरना शुरू कर दिया, जिस कारण जाम लग गया। इस दौरान वाहन चालकों ने धरने का विरोध करना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भाकियू नेता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने तो जबरन धरने से उठा दिया। पुलिस से नोकझोंक हुई। भाकियू नेता ने कहा कि जब तक उनकी गाड़ी मौके पर नहीं मिलेगी, वह नहीं हटेंगे। लालकुर्ती पुलिस ने सिपाही को भेजकर भाकियू नेता की गाड़ी मंगाकर सुपुर्दगी में दी, इसके बाद मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें: तस्वीरें: गमगीन माहौल में दरोगा का अंतिम संस्कार, गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भाकियू नेता ने ऐसी जगह गाड़ी खड़ी की थी, जिससे जाम लग गया था। ट्रैफिक पुलिस गाड़ी ले गई थी, बाद में गाड़ी वापस करा दी गई है।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/