सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   UP Police Bharti Paper Leak Delhi Police constable caught in UP constable recruitment paper leak case

UP Police Paper Leak: 20 लाख के रिसॉर्ट में 1000 छात्रों को रटाए पेपर, पकड़ में आया दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: विजय पुंडीर Updated Wed, 24 Apr 2024 08:01 AM IST
सार

आरोपियों ने अभ्यर्थियों को आउट प्रश्नपत्र पढ़वाने के लिए गुरुग्राम के मानेसर स्थित नेचर वैली रिसोर्ट को बुक कराया गया। लगभग 1000 अभ्यर्थियों को रिसोर्ट में प्रश्नपत्र व उत्तर पढ़ाए गए थे। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए हैं।

विज्ञापन
UP Police Bharti Paper Leak Delhi Police constable caught in UP constable recruitment paper leak case
यूपी सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपी विक्रम पहल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपी विक्रम पहल को एसटीएफ ने मंगलवार सुबह बागपत के खेकड़ा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है। अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पढ़वाने के लिए गुरुग्राम का नेचर वैली रिसोर्ट उसी ने बुक किया था। उसके पास से भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र, हस्तलिखित कुंजी, मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया है। 

Trending Videos


एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी विक्रम पहल निवासी ग्राम बराह खुर्द, जिला जींद, हरियाणा यहां बागपत के खेकड़ा फ्लाईओवर पर अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा था। तभी उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बताया कि वह वर्ष-2010 में वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुआ था। दिल्ली पुलिस में उसकी पोस्टिंग तृतीय बटालियन, प्रथम बटालियन, यातायात, सीएम बटालियन में रही है। उसके साथ सोनीपत निवासी नितिन प्रतियोगी परीक्षा में सॉल्वर बैठाने और पेपर आउट कराने का काम करने लगा था। नितिन ने ही उसकी मुलाकात यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड रवि अत्री से कराई थी। इसके बाद उसकी रवि अत्री से मोबाइल पर लगातार बात होने लगी। रवि अत्री ने उससे कहा था कि किसी ऐसे एकांत स्थान पर होटल या रिसोर्ट तलाश करो, जहां यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर करीब 1000 अभ्यर्थियों पढ़वाया जा सके। 
विज्ञापन
विज्ञापन


400 अभ्यर्थियों को लेकर गया था रिसोर्ट
विक्रम पहल 15 फरवरी 2024 को अपने अन्य साथियों के साथ नेचर वैली रिसोर्ट पर करीब 400 अभ्यर्थियों को साथ लेकर गया था। इस दिन पेपर न आने के कारण रात में रिसोर्ट पर ही रुके थे। रात में रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा का फोन आया। उन्होंने कहा कि रोहतक रोड दिल्ली बॉर्डर पर जाकर उनके साथी राजन निवासी बिहार से भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी ले लेना। फिर 16 फरवरी की सुबह विक्रम पहल अपने साथियों के साथ कार से रोहतक रोड दिल्ली बॉर्डर पर गया था। वहां से राजन से पेपर व उत्तर कुंजी लेकर आया था। बाद में लगभग 1000 अभ्यर्थियों को रिसोर्ट में प्रश्नपत्र व उत्तर पढ़ाए गए थे। राजन के बारे में जानकारी मिली है कि बिहार के दरभंगा में कृष्णा डिजिटल नाम से उसकी लैब है। वह दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में किसी अपार्टमेंट के फ्लैट में रहता है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अब तक ऐसे पकड़े गए 16 आरोपी
एसटीएफ ने पांच मार्च 2024 को दीप उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दोपहिया रोड पठानपुरा थाना कंकरखेड़ा मेरठ, बिट्टू पुत्र दयाराम निवासी ग्राम अलीपुर थाना सरधना मेरठ, प्रवीण पुत्र ओमपाल निवासी नंगला ताशी, थाना कंकरखेड़ा मेरठ, रोहित उर्फ ललित पुत्र विनोद कुमार निवासी गोलाबढ़ थाना टीपी नगर मेरठ, नवीन कुमार पुत्र सलेखचंद निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा मेरठ और साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर थाना कंकरखेडा मेरठ को प्रश्न-पत्र और उत्तर कुंजी के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद 12 मार्च को महेंद्र पुत्र रामफल निवासी बराह खुर्द जींद को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 14 मार्च को पूरी घटना का खुलासा करते हुए अभिषेक कुमार शुक्ला पुत्र ब्रह्मदेव शुक्ला निवासी विक्रमपुर थाना सराय ममरेज प्रयागराज, शिवम गिरि पुत्र राम अचल गिरि निवासी ग्राम रमगढ़वा गोनौरा, थाना जिगना मिर्जापुर, रोहित कुमार पांडेय पुत्र विजयनाथ पांडेय निवासी ग्राम खेमापुर थाना कोईरोना जनपद भदोई को प्रश्न-पत्र सहित पकड़ा गया था।

नेचर वैली रिसोर्ट मानेसर गुरुग्राम को बताया था सही स्थान 
विक्रम पहल ने अपने साथी गुनिया उर्फ इंद्रजीत और दाउद उर्फ विक्की निवासी ग्राम किलोई झज्जर हरियाणा को ऐसा स्थान तलाशने को कहा। गुनिया और दाउद ने अभ्यर्थियों को आउट प्रश्नपत्र पढ़वाने के लिए नेचर वैली रिसोर्ट मानेसर गुरुग्राम को सही स्थान बताया था। इसके बाद वह तीनों इस रिसोर्ट के मालिक सतीश धनकड़ से मिले। रिसोर्ट बुक करने के लिए 18 से 20 लाख रुपये की बात हुई थी। कुछ पैसा नकद भी दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed