{"_id":"697622669a51df5db00bd59d","slug":"weekly-penetration-is-taking-place-without-permission-no-one-is-paying-attention-meerut-news-c-40-1-smrt1041-111463-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: बिना अनुमति लग रही साप्ताहिक पैंठ, कोई नहीं दे रहा ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: बिना अनुमति लग रही साप्ताहिक पैंठ, कोई नहीं दे रहा ध्यान
विज्ञापन
ब्लाक के पीछे बिना अनुमति लग रही है साप्ताहिक पैंठ मे खरीददारी करते हुए। (मवाना)
विज्ञापन
एसडीएम बोले- अवैध पैंठ मामले में नोटिस देकर की जाएगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
मवाना। बिना अनुमति लगने वाली साप्ताहिक पैंठ पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर स्थान बदल-बदलकर पैंठ लगाई जा रही है। इस रविवार ब्लाक कार्यालय के पास भैंसा रोड पर पैंट लगी। जो किसी भी हाल में पैंठ में खरीदारी करने आने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। पुलिस प्रशासन और नगर पालिका इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
लोगों के विरोध के चलते नगर पालिका द्वारा बीते वर्ष रविवार को लगने वाली साप्ताहिक पैंठ का ठेका नहीं छोड़ा गया था। जब नगर पालिका द्वारा पैंठ लगवाई जाती थी तो उसमें सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रहती थी। अवैध रूप से लगने वाली पैंठ में पुलिस नहीं रहती है। इसके बावजूद कभी गली-मोहल्ले तो कभी नगर पालिका के पास स्थित मैदान मे तो कभी तहसील के पास प्राइवेट स्थान पर रविवार को साप्ताहिक पैंठ लग रही है। बीते माह शिकायत पर पुलिस ने तहसील के पास प्राइवेट स्थान पर लगी साप्ताहिक पैंठ को बंद करा दिया था।
उसके बाद बीते रविवार से साप्ताहिक पैंठ को बिना किसी अनुमति के ब्लाक कार्यालय के पीछे की ओर भैंसा गांव को जाने वाली सड़क पर लगाया जा रहा है। एक-दो दिन पहले इस संबंध में बाकायदा लाउडस्पीकर से प्रचार भी किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग खरीदारी करने के लिए साप्ताहिक पैंठ में पहुंच सकें। अब लोग अवैध रूप से लगातार लग रही साप्ताहिक पैंठ पर सवाल उठा रहे हैं कि क्यों नगर पालिका अपने राजस्व के नुकसान पर चुप है। अवैध रूप से लगने वाली साप्ताहिक पैंठ पर कड़ाई से कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने साप्ताहिक पैंठ के संबंध में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि जांच कराई जाएगी। यदि बिना अनुमति पैंठ लग रही है तो नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मवाना। बिना अनुमति लगने वाली साप्ताहिक पैंठ पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर स्थान बदल-बदलकर पैंठ लगाई जा रही है। इस रविवार ब्लाक कार्यालय के पास भैंसा रोड पर पैंट लगी। जो किसी भी हाल में पैंठ में खरीदारी करने आने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। पुलिस प्रशासन और नगर पालिका इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
लोगों के विरोध के चलते नगर पालिका द्वारा बीते वर्ष रविवार को लगने वाली साप्ताहिक पैंठ का ठेका नहीं छोड़ा गया था। जब नगर पालिका द्वारा पैंठ लगवाई जाती थी तो उसमें सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रहती थी। अवैध रूप से लगने वाली पैंठ में पुलिस नहीं रहती है। इसके बावजूद कभी गली-मोहल्ले तो कभी नगर पालिका के पास स्थित मैदान मे तो कभी तहसील के पास प्राइवेट स्थान पर रविवार को साप्ताहिक पैंठ लग रही है। बीते माह शिकायत पर पुलिस ने तहसील के पास प्राइवेट स्थान पर लगी साप्ताहिक पैंठ को बंद करा दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके बाद बीते रविवार से साप्ताहिक पैंठ को बिना किसी अनुमति के ब्लाक कार्यालय के पीछे की ओर भैंसा गांव को जाने वाली सड़क पर लगाया जा रहा है। एक-दो दिन पहले इस संबंध में बाकायदा लाउडस्पीकर से प्रचार भी किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग खरीदारी करने के लिए साप्ताहिक पैंठ में पहुंच सकें। अब लोग अवैध रूप से लगातार लग रही साप्ताहिक पैंठ पर सवाल उठा रहे हैं कि क्यों नगर पालिका अपने राजस्व के नुकसान पर चुप है। अवैध रूप से लगने वाली साप्ताहिक पैंठ पर कड़ाई से कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने साप्ताहिक पैंठ के संबंध में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि जांच कराई जाएगी। यदि बिना अनुमति पैंठ लग रही है तो नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।
