{"_id":"696fdd22d39038b0780c06ae","slug":"a-reward-of-rs-25-lakh-has-been-announced-for-information-leading-to-the-arrest-of-the-cash-van-robbery-suspects-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-147326-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: अब कैशवैन लूट के आरोपियों पर ढाई लाख रुपये का इनाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: अब कैशवैन लूट के आरोपियों पर ढाई लाख रुपये का इनाम
विज्ञापन
विज्ञापन
कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा स्थित एक्सिस बैंक के सामने कैशवैन से 39 लाख की लूट के तीन आरोपियों पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने इनाम एक से बढ़कार ढाई लाख कर दिया है।
गिरफ्तारी के लिए मिर्जापुर पुलिस के साथ वाराणसी जोन और लखनऊ की एसटीएफ को लगाया गया है। अभी तक एक आरोपी ही पकड़ा गया है।
12 सितंबर 2023 को कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक्सिस बैंक के सामने दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गार्ड जय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 39 लाख रुपये लेकर भाग गए थे।
वाराणसी जोन के साथ लखनऊ एसटीफ लगाई गई। एक आरोपी राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार करने में एक वर्ष लग गए। पुलिस ने मुन्ना के पास से 1.93 लाख रुपये जब्त किए थे। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस ने बिहार में दबिश दी। एक लाख का इनाम घोषित किया। इस बीच 16 जनवरी 2024 को कर्नाटक के बीदर जिले में एसबीआई के एटीएम कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर हत्या की और 93 लाख रुपये लूट लिए। एएसपी नितेश सिंह ने बताया कि कर्नाटक पुलिस ने आरोपियों पर पांच लाख का इनाम घोषित किया पर गैंग का सरगना आलोक उर्फ अंबानी निवासी महिसौर जनधाना, साथी अमन फमेहपुर जिला वैशाली और आनंद मोहन की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले में यूपी के डीजीपी ने तीनों पर ढाई लाख के इनाम की घोषणा की है।
Trending Videos
गिरफ्तारी के लिए मिर्जापुर पुलिस के साथ वाराणसी जोन और लखनऊ की एसटीएफ को लगाया गया है। अभी तक एक आरोपी ही पकड़ा गया है।
12 सितंबर 2023 को कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक्सिस बैंक के सामने दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गार्ड जय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 39 लाख रुपये लेकर भाग गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाराणसी जोन के साथ लखनऊ एसटीफ लगाई गई। एक आरोपी राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार करने में एक वर्ष लग गए। पुलिस ने मुन्ना के पास से 1.93 लाख रुपये जब्त किए थे। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस ने बिहार में दबिश दी। एक लाख का इनाम घोषित किया। इस बीच 16 जनवरी 2024 को कर्नाटक के बीदर जिले में एसबीआई के एटीएम कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर हत्या की और 93 लाख रुपये लूट लिए। एएसपी नितेश सिंह ने बताया कि कर्नाटक पुलिस ने आरोपियों पर पांच लाख का इनाम घोषित किया पर गैंग का सरगना आलोक उर्फ अंबानी निवासी महिसौर जनधाना, साथी अमन फमेहपुर जिला वैशाली और आनंद मोहन की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले में यूपी के डीजीपी ने तीनों पर ढाई लाख के इनाम की घोषणा की है।
