सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   A woman wearing clothes with the Prime Minister's photo on them came to Samadhan Diwas and appealed for the removal of encroachment from her land.

Mirzapur News: समाधान दिवस में पीएम की फोटो वाले कपड़े पहनकर आई महिला, जमीन से अतिक्रमण हटवाने की लगाई गुहार

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
A woman wearing clothes with the Prime Minister's photo on them came to Samadhan Diwas and appealed for the removal of encroachment from her land.
मड़िहान तहसील में मोदी की तस्वीर वाले कपड़े पहने महिला
विज्ञापन
जिले की चारों तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान आए 266 में से 29 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने चुनार तहसील में लोगों की फरियाद सुनी। मड़िहान तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपनी जमीन पर अवैध अतिक्रमण से परेशान पीड़िता ने स्वेटर उतार कर विरोध जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले कपड़े पहनकर महिला ने हाथ जोड़कर अधिकारियों से गुहार लगाई। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान बेलहरा गांव निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि उसका उस गांव में मायका है। लगभग 15 वर्ष पहले 19 बिस्वा जमीन की उसने रजिस्ट्री कराई थी। लगभग 12 वर्ष पहले राजस्व टीम के साथ जमीन की नापी कराने के दौरान मौके पर 12 बिस्वा की जमीन मिली। गांव के ही कुछ मनबढ़ों ने सात बिस्वा जमीन जबरन कब्जा कर निर्माण करा लिया है। तब से वे तहसील के चक्कर लगा रही है। क्षेत्राधिकारी आपरेशन शिखा भारतीय ने मड़िहान महिला पुलिस की मदद से किसी तरह मामले को शांत कराया। क्षेत्रीय लेखपाल सतीश पांडेय ने बताया कि मामले में सन 2012 में नियुक्त लेखपाल ने राजस्व टीम के साथ नापी कराई थी। जिसमें साढ़े बारह बिस्वा जमीन मौके पर है। साढ़े छह बिस्वा जमीन मौके पर नहीं मिली। नक्शा छोटा होने के चलते समस्या उत्पन्न हो रही है। नरायनपुर ब्लाॅक के धरम्मरपुर गांव निवासी सुबास सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर डीएम से बताया कि गांव में स्थित नलकूप संख्या 462 का फर्श लगभग आठ फीट जमीन में धंस गया है। इसकी जानकारी ट्यूबवेल ऑपरेटर को भी है। किसान परेशान है।जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नलकूप को समस्या का समाधान करने के लिए कहा। सदर तहसील में एडीएम नमामि गंगे विजेता की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 81 मामले आए जिसमें 11 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। चुनार के रसूलपुर गांव निवासी मुलायम यादव, सुरेश, सुहेल आदि ने शिकायत की कि परसिया गांव में रास्ते की भूमि है, जिस पर आसपास के काश्तकारों ने अतिक्रमण कर लिया है। चेराकेपुरा गांव निवासी रामललित ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से लगवाए गए हैंडपंप में गांव के ही रबीन्द्र प्रजापति ने समर्सिबल पंप लगवा लिया है। यहां 62 में से सात मामलो का निस्तारण हुआ। लालगंज तहसील परिसर में एडीएम अजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में राशन कार्ड में अवैधता, चकमार्ग खाली कराने और विद्युत से जुड़े मामलों की शिकायतें प्रमुख रहीं। रानीबारी गांव निवासी सियाराम ने गांव के ही विपक्षियों पर चकमार्ग पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया। जॉइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह ने लेखपाल को टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। भावां: मड़िहान तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 मामलों में पांच मामले सुलझे। रामपुर अतरी गांव निवासी दिव्यांग ओमनारायण तिवारी ने प्रार्थना पत्र देकर सचिव पर प्राथमिक विद्यालय रामपुर अतरी व प्राथमिक विद्यालय बोदा खुर्द परिसर में ग्राम पंचायत से लाखों रुपये खर्च कर निर्मित एमडीएम शेड में घोटाले का आरोप लगाया। खंड विकास अधिकारी पटेहरा राजीव शर्मा ने मामले की जांच कराने की बात कही।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed