सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   When the tire burst, the smugglers drove the vehicle for eight kilometers with the help of the rim, the police found only cattle.

Mirzapur News: टायर फटने पर रिम के सहारे तस्करों ने आठ किमी तक गाड़ी दाैड़ाई, पुलिस को मिले सिर्फ मवेशी

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
When the tire burst, the smugglers drove the vehicle for eight kilometers with the help of the rim, the police found only cattle.
विज्ञापन
लालगंज से पिकअप में मवेशियों को लादकर सोनभद्र की ओर जा पशु तस्करों को शनिवार की भोर में मड़िहान पुलिस ने गोपलपुर गांव के पास रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही पशु तस्करों ने गाड़ी की गति बढ़ा दी। भागने की कोशिश में गाड़ी के दाहिने तरफ के दोनों टायर फट गए। पशु तस्करों ने रिम के सहारे ही आठ किमी तक गाड़ी दाैड़ाई। फिर भी पुलिस वाले तस्करों को नहीं पकड़ पाए। तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गए। थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंची तो गाड़ी में सिर्फ मवेशी मिले। पुलिस भी उसी हालत में गाड़ी को पांच किमी चलाकर मड़िहान थाने लेकर आई। पटेहरा चौकी प्रभारी अमरनाथ यादव ने बताया कि पशु तस्कर पिकअप में पशु लादकर सोनभद्र की ओर जा रहे थे। गोपलपुर गांव के पास पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी। पुलिस ने वाहन का पीछा किया। इस बीच मड़िहान थानाध्यक्ष को सूचना दी गई। मड़िहान पुलिस भी तस्करों को पकड़ने के लिए निकली। कलवारी खुर्द जंगल के पास तस्कर वाहन छोड़कर भाग गए। पुलिस पशुओं से भरी पिकअप को थाने ले गई। थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि पिकअप से 10 मवेशी बरामद किए गए। मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos


कोहरे के चलते तस्कर भागे, पिकअप से दो मवेशी बरामद

ड्रमंडगंज। क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ के पास शनिवार की सुबह पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ने की कोशिश की। कोहरे का लाभ उठाकर तस्कर भाग गए। पुलिस ने पिकअप से दो मवेशी बरामद किए। ड्रमंडगंज थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि पशु तस्कर भैसोड़ बलाय पहाड़ के पास पिकअप खड़ी किए थे। वे मवेशियों को जंगल से पकड़ कर पिकअप में लाद कर ले जाने वाले थे। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने वाहन का पीछा किया गया तो पिकअप चालक कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ दूरी पर वाहन को छोड़कर भाग गए। पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें दो मवेशी मिले। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एमवी एक्ट के तहत वाहन को सीज कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed