UP News: तेज धमाके से दहला 500 मीटर का एरिया, शटर उड़कर सड़क पर गिरा; इस वजह से 10 दुकानें क्षतिग्रस्त
Mirzapur News: मिर्जापुर में आग से ब्लास्ट की सूचना मिलते ही माैके पर अदलहाथ थाने की पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने की मदद से आग बुझाने की कवायद शुरू की गई। मालिक ने बताया कि लाखों की क्षति हुई है।
विस्तार
UP News: अदलहाट थाना क्षेत्र के रानीबाग गांव में शुक्रवार की रात को कटरा में स्थित परचून की दुकान में आग लग गई। आग लगने पर बहुत तेज विस्फोट हो गया। इससे शटर उड़कर सड़क पर जा गिरा। आग लगने से परचून के साथ कटरा में अगल-अलग स्थित 10 दुकान में आग लग गया।
ब्लास्ट के चलते किसी की हिम्मत नहीं हुई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अदलहाट थाना क्षेत्र के सिकिया गांव निवासी विनोद यादव का रानीबाग में 10 कटरा बना है। जिसे उन्होंने किराए पर दिया है। कटरा में पांच कमरों में डेहरी निवासी अरविंद केसरी परचून की दुकान है।
तीन कटरा में भरुहियां गांव निवासी जुनैद की बर्तन और सराफा की दुकान है। दो दुकान में किसी ने सामान रखकर गोदाम बनाया है। अरविंद यादव रात को 11 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। इसके बाद दुकान में अचानक से आग लगने से विस्फोट होता है।
इलाके में सनसनी
विस्फोट इतना तेज था के मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ शटर सड़क पर जाकर गिर गया। मलबा 50 मीटर दूर तक मलबा फैल गया। 10 कमरों में आग लग गया। आग लगने से विस्फोट होने के बाद कोई पास में बुझाने नहीं जा रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर अरविंद पहुंचा तो उसे चोट लगी। सूचना पर पहुंची अदलहाट थाने की पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दिया गया।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब तक 10 दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। रानीबाग निवासी शत्रुघ्न ने बताया कि 11 हम अपने घर की टीवी बंद किए। इसके बाद इतना तेज ब्लास्ट हुआ कि वह चौकी पर बैठा था वह भी हिल गई।
दौड़ कर देखा तो दुकान में आग लगा था। ब्लास्ट हो रहा है। ब्लास्ट इतना तेज था कि एक ही आवाज में सब मकान गिर गए। अदलहाट थानाध्यक्ष अजय सेठ ने बताया कि दुकान में आग लगने से कटरा कि 10 दुकान जल गई। कटरा में दो लोगों की परचून ओर बर्तन की दुकान थी।
