सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   loud explosion rocked 500-meter area shop shutter blown off and landed on road 10 shops damaged

UP News: तेज धमाके से दहला 500 मीटर का एरिया, शटर उड़कर सड़क पर गिरा; इस वजह से 10 दुकानें क्षतिग्रस्त

अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 24 Jan 2026 12:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Mirzapur News: मिर्जापुर में आग से ब्लास्ट की सूचना मिलते ही माैके पर अदलहाथ थाने की पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने की मदद से आग बुझाने की कवायद शुरू की गई। मालिक ने बताया कि लाखों की क्षति हुई है।

loud explosion rocked 500-meter area shop shutter blown off and landed on road 10 shops damaged
आग लगने से मचा हड़कंप। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP News: अदलहाट थाना क्षेत्र के रानीबाग गांव में शुक्रवार की रात को कटरा में स्थित परचून की दुकान में आग लग गई। आग लगने पर बहुत तेज विस्फोट हो गया। इससे शटर उड़कर सड़क पर जा गिरा। आग लगने से परचून के साथ कटरा में अगल-अलग स्थित 10 दुकान में आग लग गया। 

Trending Videos




ब्लास्ट के चलते किसी की हिम्मत नहीं हुई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अदलहाट थाना क्षेत्र के सिकिया गांव निवासी विनोद यादव का रानीबाग में 10 कटरा बना है। जिसे उन्होंने किराए पर दिया है। कटरा में पांच कमरों में डेहरी निवासी अरविंद केसरी परचून की दुकान है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


तीन कटरा में भरुहियां गांव निवासी जुनैद की बर्तन और सराफा की दुकान है। दो दुकान में किसी ने सामान रखकर गोदाम बनाया है। अरविंद यादव रात को 11 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। इसके बाद दुकान में अचानक से आग लगने से विस्फोट होता है। 

इलाके में सनसनी

विस्फोट इतना तेज था के मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ शटर सड़क पर जाकर गिर गया।  मलबा 50 मीटर दूर तक मलबा फैल  गया। 10 कमरों में आग लग गया। आग लगने से विस्फोट होने के बाद कोई पास में बुझाने नहीं जा रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर अरविंद पहुंचा तो उसे चोट लगी। सूचना पर पहुंची अदलहाट थाने की पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दिया गया। 

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब तक 10 दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। रानीबाग निवासी शत्रुघ्न ने बताया कि 11  हम अपने घर की टीवी बंद किए।  इसके बाद इतना तेज ब्लास्ट हुआ कि वह चौकी पर बैठा था वह भी हिल गई। 

दौड़ कर देखा तो दुकान में आग लगा था। ब्लास्ट हो रहा है। ब्लास्ट इतना तेज था कि एक ही आवाज में सब मकान गिर गए। अदलहाट थानाध्यक्ष अजय सेठ ने बताया कि दुकान में आग लगने से कटरा कि 10 दुकान जल गई। कटरा में दो लोगों की परचून ओर बर्तन की दुकान थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed