{"_id":"60c24a750ac84d316d08c82c","slug":"man-grazing-goats-in-name-of-job-in-saudi-arab-parents-requested-to-return-home-in-mirzapur","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: नौकरी के नाम पर सऊदी गया युवक चार साल से चरा रहा बकरी, अब वतन वापसी की लगा रहा गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: नौकरी के नाम पर सऊदी गया युवक चार साल से चरा रहा बकरी, अब वतन वापसी की लगा रहा गुहार
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Fri, 11 Jun 2021 10:24 AM IST
सार
युवक की घर वापसी के लिए परिजनों ने विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है। वह 2016 में एजेंट द्वारा नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था।
विज्ञापन
बकरियां, सांकेतिक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पैसा कमाने के लिए सऊदी अरब नौकरी करने गए युवक को बकरी चराना पड़ रहा है। उसने घर वापसी की इच्छा जताई तो उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया। उसने पत्नी को फोनकर यह जानकारी दी। अब घर वाले विदेश मंत्रालय से वापस वतन लाने की गुहार लगा रहे हैं।
Trending Videos
मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के उसका गांव निवासी केदारनाथ बेरोजगार होने के चलते परेशान था। वह नौकरी की तलाश में था कि इसी दौरान उसे एक एजेंट ने लाखों की कमाई का सपना दिखाया और पासपोर्ट बनवाकर पांच वर्ष पूर्व 2016 में सऊदी अरब भेज दिया। एजेंट ने युवक से कहा था कि उसे वहां बच्चों की देखभाल करने की नौकरी करनी होगी। इसके एवज में उसे अच्छी तनख्वाह मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
केदार की पत्नी ने बताया कि एक सप्ताह पहले उनका फोन आया था। फोन पर रोते हुए उन्होंने कहा कि यहां आकर फंस गया हूं। वह अपने देश लौटना चाह रहे हैं लेकिन उसे लौटने नहीं दिया जा रहा है। पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। 15 सौ रुपये प्रतिमाह वेतन की बात करके नौकरी दी गई थी, लेकिन एक हजार ही दे रहा है।
उसमें भी छह माह से वेतन रुका हुआ है। जबरदस्ती भेड़ बकरी चराने के साथ खेती करवाई जा रही है। उसने एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। घर पर केदार की एक बेटी और दो बेटे हैं। सभी छोटे हैं। परिजनों ने विदेश मंत्रालय से केदारनाथ के वतन वापसी की गुहार लगाई है।