{"_id":"69309a8634747e2ac10f2b48","slug":"spent-seven-lakh-on-free-wi-fi-now-cant-find-the-qr-code-even-after-searching-mirzapur-news-c-192-1-mrz1001-144508-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: मुफ्त वाईफाई के लिए सात लाख हो गए खर्च, अब ढूंढ़ने पर नहीं मिल रहा क्यूआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: मुफ्त वाईफाई के लिए सात लाख हो गए खर्च, अब ढूंढ़ने पर नहीं मिल रहा क्यूआर
विज्ञापन
विज्ञापन
मिर्जापुर। नगर पालिका मिर्जापुर के 50 हजार लोगों को निशुल्क वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक साल पहले बनी योजना शुरू हुई थी लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। नगर पालिका की ओर से जारी किए गए क्यूआर कोड ढूंढने से बी नहीं मिल रहे हैं।
योजना के तहत पहले चरण में सिटी क्लब से घंटाघर तक लोगों को सुविधा मिलनी थी। इसके लिए 7 लाख रुपये खर्च किए गए थे। डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में निशुल्क वाईफाई सेवा मिलनी थी। योजना के तहत कोई भी नागरिक क्यूआर कोड स्कैन करके पांच जीबी तक डाटा एक घंटे तक प्रयोग कर सकता था। यह सुविधा मुख्य रूप से विद्यार्थियों के लिए बनी थी। इसकी सहायता से वे ऑनलाइन पुस्तकों को डाउनलोड कर पढ़ाई कर सकते थे। चिकित्सक व अन्य लोग भी इसका क्षेत्र में उपयोग करके सुविधा का लाभ ले सकते थे। लेकिन अब यह सुविधा नहीं मिल रही है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जी लाल ने बताया कि वे इस बात की जांच कराएंगे कि कहां समस्या आ रही है। इस पर कार्रवाई की जाएगी।
इन क्षेत्रों को मिलना था लाभ
मिर्जापुर। पहले चरण में कचहरी से मंडलीय अस्पताल, रामबाग, संकटमोचन मंदिर, वासलीगंज चौकी चौराहा से खजांची का चौराहा, गिरधर चौराहा, बेलतर क्षेत्र का चयन किया गया था। बाद में खजांची चौराहा से घंटाघर को भी जोड़ा गया। घंटाघर में इसका ट्रायल किया गया था। दावा था नगर पालिका मिर्जापुर को हाईटेक बनाने का।
Trending Videos
योजना के तहत पहले चरण में सिटी क्लब से घंटाघर तक लोगों को सुविधा मिलनी थी। इसके लिए 7 लाख रुपये खर्च किए गए थे। डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में निशुल्क वाईफाई सेवा मिलनी थी। योजना के तहत कोई भी नागरिक क्यूआर कोड स्कैन करके पांच जीबी तक डाटा एक घंटे तक प्रयोग कर सकता था। यह सुविधा मुख्य रूप से विद्यार्थियों के लिए बनी थी। इसकी सहायता से वे ऑनलाइन पुस्तकों को डाउनलोड कर पढ़ाई कर सकते थे। चिकित्सक व अन्य लोग भी इसका क्षेत्र में उपयोग करके सुविधा का लाभ ले सकते थे। लेकिन अब यह सुविधा नहीं मिल रही है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जी लाल ने बताया कि वे इस बात की जांच कराएंगे कि कहां समस्या आ रही है। इस पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन क्षेत्रों को मिलना था लाभ
मिर्जापुर। पहले चरण में कचहरी से मंडलीय अस्पताल, रामबाग, संकटमोचन मंदिर, वासलीगंज चौकी चौराहा से खजांची का चौराहा, गिरधर चौराहा, बेलतर क्षेत्र का चयन किया गया था। बाद में खजांची चौराहा से घंटाघर को भी जोड़ा गया। घंटाघर में इसका ट्रायल किया गया था। दावा था नगर पालिका मिर्जापुर को हाईटेक बनाने का।