{"_id":"661295a35b297acacf02bea6","slug":"minister-general-vk-singh-said-on-meeting-of-akhilesh-yadav-and-afzal-ansari-2024-04-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: अखिलेश-अफजल की मुलाकात पर बोले जनरल वीके सिंह, सपा ऐसा ही काम करती है...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: अखिलेश-अफजल की मुलाकात पर बोले जनरल वीके सिंह, सपा ऐसा ही काम करती है...
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 07 Apr 2024 06:17 PM IST
सार
Mirzapur News: केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का खास नियम है। अजीत पवार ने अगर पार्टी बदली है, जो होना ही था।
विज्ञापन
केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मिर्जापुर में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत बनने की राह पर है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्तार अंसारी के घर जाने को उन्होंने कहा यह कोई नई बात नहीं है। सपा ऐसा काम करती रहती है।
Trending Videos
जनरल वीके सिंह रविवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर पत्रकारों से बात कर रहे थे। टिकट न मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि टिकट के लिए पार्टी की पद्धति है। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि टिकट कट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि वह फौजी हैं, दस वर्ष उन्होंने अपने क्षेत्र में सेवा की है। इसके बाद जहां कहा जायेगा वह मोर्चे पर डट जायेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वे अब भाजपा के स्टार प्रचारक नहीं रहे तो उन्होंने कहा कि वे आज भी स्टार प्रचारक हैं।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यह पूछे जाने पर कि पीएम मोदी मंच से अजीत पवार को भ्रष्टाचार का जिम्मेदार ठहरा रहे थे, लेकिन अब उनको एनडीए में शामिल कर लिया गया। उन्होंने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है।
केजरीवाल प्रकरण पर कहा कि केजरीवाल का प्रकरण एकदम स्पष्ट है। कानून के हिसाब से ही काम होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व सहारनपुर में सहयोगियों की बात पर कहा कि पार्टी सबको अपनी तरफ से साथ लेकर चल रही है। इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व अन्य थे। उन्होंने कहा कि वे यहां पर पार्टी के कार्य के लिए आये हैं। मां का दर्शन किया और अब मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।