{"_id":"6924bd7f41bf931bca0ab6a6","slug":"student-attacked-with-sticks-and-iron-rods-head-exploded-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-144036-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: लाठी और लोहे की रॉड से किया हमला, छात्र का सिर फटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: लाठी और लोहे की रॉड से किया हमला, छात्र का सिर फटा
विज्ञापन
विज्ञापन
पटेहरा। जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार की देर शाम साढ़े सात बजे छात्रों का एक गुट दूसरे गुट के छात्र पर लाठी व लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
इसमें छात्र का सिर फट गया। छात्रों का आरोप है कि कक्षा 12 के 15 से 20 छात्र देर शाम विद्यालय के पीछे से बाहर गांव में घूमने गए थे। गांव में उनका किसी से विवाद हो गया। गांव वालों ने एक छात्र को पीट दिया। इसके बाद गुस्साए छात्रों को शक हुआ कि शुभम गांव का है।
दो दिन पहले हुई मारपीट के बाद उसके ही कहने पर गांव वाले मारपीट किए हैं। छात्र गांव से वापस लौटे और हास्टल में घुसते ही दरवाजा बंद कर दरवाजे के पास खड़े हो गए। हॉस्टल में पढ़ रहे छात्रों पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
घटना में कक्षा 12 के छात्र शुभम का सिर फट गया। निखिल, प्रेम, विशाल, रोहित, आशुतोष को भी चोटें आईं हैं। अध्यापक घायल छात्रों को पटेहरा पीएचसी ले गए।
घायल शुभम का इलाज किया गया। थानाध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी। संवाद
Trending Videos
इसमें छात्र का सिर फट गया। छात्रों का आरोप है कि कक्षा 12 के 15 से 20 छात्र देर शाम विद्यालय के पीछे से बाहर गांव में घूमने गए थे। गांव में उनका किसी से विवाद हो गया। गांव वालों ने एक छात्र को पीट दिया। इसके बाद गुस्साए छात्रों को शक हुआ कि शुभम गांव का है।
दो दिन पहले हुई मारपीट के बाद उसके ही कहने पर गांव वाले मारपीट किए हैं। छात्र गांव से वापस लौटे और हास्टल में घुसते ही दरवाजा बंद कर दरवाजे के पास खड़े हो गए। हॉस्टल में पढ़ रहे छात्रों पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना में कक्षा 12 के छात्र शुभम का सिर फट गया। निखिल, प्रेम, विशाल, रोहित, आशुतोष को भी चोटें आईं हैं। अध्यापक घायल छात्रों को पटेहरा पीएचसी ले गए।
घायल शुभम का इलाज किया गया। थानाध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी। संवाद