{"_id":"6924bdd787be45a2ed0587d9","slug":"sir-notice-to-98-blos-warned-of-salary-stoppage-mirzapur-news-c-192-1-svns1033-144029-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : 98 बीएलओ को नोटिस, वेतन रोकने की दी चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : 98 बीएलओ को नोटिस, वेतन रोकने की दी चेतावनी
विज्ञापन
विज्ञापन
मिर्जापुर। मझवां में पांच प्रतिशत से कम गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरवाने वाले 98 बीएलओ का सोमवार को एसडीएम सदर गुलाब चंद ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही नवंबर महीने का वेतन रोकने की चेतावनी भी है। डीएम पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर एसडीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की। 98 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक प्रगति 30% तक नहीं पहुंची तो नवंबर महीने का वेतन अवरुद्ध कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने बूथों का किया निरीक्षण, काम में तेजी लाने पर दिया जोर
डीएम पवन कुमार गंगवार ने जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घंटाघर स्थित बूथ संख्या 334, 335, 336, 337, 338, 339 व श्रीमाता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज में बने बूथ संख्या 327, 328, 330, 332, 333, 336 का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बूथों पर लगाए गए कार्मिकों से एसआईआर प्रगति के बारे में जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि एक फॉर्म ऑनलाइन भरने में तीन से चार मिनट का समय लग रहा है। उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि एसआईआर काम को पारदर्शिता के करें। लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारी व बीएलओ पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 339 में एक आगंबनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। काम में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 4 दिसंबर 2025 तक वे सभी अपना गणना पत्रक बीएलओ के पास जमा करना सुनिश्चित करें। इस दौरान गणना पत्रक भरकर जमा करने आ रहे मतदाताओं से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
डीएम ने बूथों का किया निरीक्षण, काम में तेजी लाने पर दिया जोर
डीएम पवन कुमार गंगवार ने जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घंटाघर स्थित बूथ संख्या 334, 335, 336, 337, 338, 339 व श्रीमाता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज में बने बूथ संख्या 327, 328, 330, 332, 333, 336 का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बूथों पर लगाए गए कार्मिकों से एसआईआर प्रगति के बारे में जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि एक फॉर्म ऑनलाइन भरने में तीन से चार मिनट का समय लग रहा है। उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि एसआईआर काम को पारदर्शिता के करें। लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारी व बीएलओ पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 339 में एक आगंबनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। काम में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 4 दिसंबर 2025 तक वे सभी अपना गणना पत्रक बीएलओ के पास जमा करना सुनिश्चित करें। इस दौरान गणना पत्रक भरकर जमा करने आ रहे मतदाताओं से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन