UP Police: यहां ढाई हजार पुलिसकर्मी पर किसी की मूंछों पर ताव नहीं, विभाग बोला- घनी मूंछ रखने पर मिलेगा भत्ता
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में ढाई हजार पुलिसकर्मी हैं, लेकिन किसी की मूंछों पर ताव नहीं है। ऐसे में विभाग का दावा है कि घनी मूंछ रखकर आनवेदन करने वालों को भत्ता दिया जाएगा।
विस्तार
पुलिस में भर्ती होने वाले लोग पहले घनी मूंछे आमजन से अलग और दमदार दिखने के लिए रखते थे। बड़ी-बड़ी मूंछे रखने पर भत्ता भी दिया जाता है। यह परंपरा ब्रिटिश काल से चली आ रही है। जब मूंछें शक्ति और अधिकार का प्रतीक थी, लेकिन अब पुलिस विभाग में मूंछों पर ताव दिखाता कोई नहीं मिलता है। मानक के अनुसार मूंछे रखने पर पुलिस विभाग भत्ता भी देता है। मिर्जापुर जिले में ढाई हजार पुलिसकर्मियों की आबादी है पर किसी को मूंछ रखने का भत्ता नहीं मिलता है। विभाग का कहना है कि कोई मानक के अनुसार मूंछ रखकर आवेदन करता है तो उसे भत्ता मिलेगा।
मिर्जापुर पुलिस में दो हजार कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल और 500 उप निरीक्षक, निरीक्षक व अन्य है। पुलिस की इस लंबी फौज में कोई मूंछ रखता दिखाई नहीं देता है। कुछेक रखते भी है तो मानक के अनुसार नहीं रहता। मानक के अनुसार मूंछ रखने पर पहले 50 रुपये भत्ता मिलता था। सरकार ने 2019 में ये भत्ता बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह कर दिया। दो वर्ष पहले तक जिले में एक-दो लोगों को मूंछ का भत्ता मिलता था पर अब मूंछ रखने के लिए भत्ता लेने वाला कोई नहीं है।
इसे भी पढ़ें; Kashi Vishwanath Dham: भक्तों ने आरती के बाद बाबा विश्वनाथ को लगाया मलइयों का भोग, सनातन कल्याण की कामना
थाने आदि का निरीक्षण करने पर अगर कोई सिपाही मानक के अनुसार मूंछ रखा दिख जाता है तो अधिकारी उसे पुरस्कृत कर देते हैं। बाकी अंग्रेजों के समय से पुलिस विभाग में मूंछ रखने की चली आ रही परंपरा अब दिखाई नहीं देती है।
200 रुपये मिलता है साइकिल भत्ता
अंग्रेजों के समय से थाने और फील्ड में तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के लिए साइकिल भत्ते के रूप में 200 रुपये दिया जाता है। जिले के दो हजार पुलिसकर्मियों में से 11 सौ कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल ये भत्ता दिया जाता है। इसी तरह से बीट दरोगा को 400 रुपये बाइक का भत्ता मिलता है।
क्या कहते हैं अधिकारी
मानक के अनुसार मूंछ रखने पर पुलिसकर्मी को भत्ता मिलता है, पर अभी किसी को इसका भत्ता जिले से नहीं दिया जा रहा है। कोई मानक के अनुसार मूंछ रखकर आवेदन करता है तो उसे भत्ता मिलेगा। -सोमेन बर्मा, डीआईजी/एसएसपी