Vindhyachal Dham: मिर्जापुर जिले का नाम होगा विंध्याचल धाम, बैठक में बनी सहमति, प्रस्ताव भेजने के निर्देश
मिर्जापुर जिले का नाम विंध्याचल धाम होगा। इसकी सहमति जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक में बनी। साथ ही प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री नंदी ने बिजली निगम के विजिलेंस निरीक्षक पर एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए।
विस्तार
वहीं, उपभोक्ताओं से वसूली के आरोप में बिजली निगम के विजिलेंस निरीक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराने के भी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री नंदी ने विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ दो अक्तूबर को हुई कोर कमेटी की बैठक की कार्यवृत्ति के अनुपालन की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जन सुविधाओं से जुड़े कार्यों में लापरवाही व शिथिलता न बरतें।
इसे भी पढ़ें; कुंभाभिषेक: मां विशालाक्ष्मी...शिखर पर लगेंगे छह स्वर्ण जड़ित कलश, विराजेंगी दो और शक्तिपीठों की देवियां
राजगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब, स्मैक, गांजा आदि की बिक्री पर प्रभारी मंत्री ने पुलिस को अभियान चलाने और प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित व्यक्तियों को जेल भेजने के निर्देश दिए। थानों में पार्टी कार्यकर्ताओं व पीड़ित व्यक्तियों से थानेदारों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मुद्दा उठा। प्रभारी मंत्री ने एएसपी से कहा कि यह स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे थानेदारों को तत्काल हटाया जाए। ऐसे लोगों को थानों का चार्ज न दिया जाए।
बाढ़ व ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति की ली जानकारी
प्रभारी मंत्री ने बाढ़ व ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त होने वाले फसलों के मुआवजा के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि बाढ़ के दौरान नष्ट हुई फसलों के सापेक्ष 50 हजार किसानों के खाते में मुआवजा धनराशि भेज दी गई है। शेष किसानों का फसल बीमा के तहत नौ करोड़ की बीमा राशि किसानों के खाते में भेजी गई है।