सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   On the foundation day of Uttar Pradesh, women of the group received a demo check of Rs 15.22 crore.

Mirzapur News: उप्र स्थापना दिवस पर समूह की महिलाओं को मिला 15.22 करोड़ का डेमो चेक

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:58 AM IST
विज्ञापन
On the foundation day of Uttar Pradesh, women of the group received a demo check of Rs 15.22 crore.
उप्र स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करती छात्राएं, स्रोत संवाद
विज्ञापन
मिर्जापुर। नगर के महुवरिया स्थित राजकीय इंटर काॅलेज परिसर में शनिवार को तीन दिवसीय उप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। विभिन्न विभागों के 34 स्टाॅलों से विकास का दृश्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह को 15. 22 करोड़ का डेमो चेक भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्रदेश के लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष वैश्य नटवर गोयल के साथ विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझंवा शुचिस्मिता मौर्य, विधायक छानबे रिंकी कोल, सदस्य विधान परिषद विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने उत्तर प्रदेश दिवस पर उपस्थित लोगो को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थापना 24 जनवरी 1950 को की गई, परन्तु 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक नगर, विधायक मड़िहान, विधायक मझवां, विधायक छानबे, सदस्य विधान परिषद, अध्यक्ष जिला पंचायत ने भी उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सभी को बधाई व शुभकामना देते हुए विकासपरक योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, सीडीओ विशाल कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम रमाशंकर सिंह, पीओ नेडा राजीव सिंह, डीएमओ रामदत्त प्रजापति सहित अन्य उपस्थित रहे।
Trending Videos

ये हुए सम्मानित -मिर्जापुर। जिला ग्रामोद्योग विभाग के चार लाभार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए सम्मानित किया गया। जल संरक्षण क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, जिला समन्वय स्वच्छ भारत मिशन प्रशांत शुक्ला, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर दीप चंद्र दीक्षित, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा राजेश कुमार, बीडीओ छानबे रामपाल व बीडीओ सिटी मुनीष कुमार,बीडीओ पटेहरा राजीव कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सात लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति प्रमाण पत्र, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नौ उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के पांच- पांच लाभार्थियों को डेमो चेक व टूल किट का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा पांच लाभार्थियों को फसल बीमा लाभ का प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा कुल 15 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

-------
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मोहा मन
मिर्जापुर। इस अवसर पर संस्कृति विभाग लखनऊ से आए सांस्कृतिक दल राम प्रसाद एंड पार्टी के द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस पर देशभक्ति गीत व लोकगीतो के माध्यम से लोगो का भावपूर्ण मनोरंजन किया। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओ ने विविध नृत्य व गायन प्रस्तुत किया। आश्रम पद्धति विद्यालय के बच्चों ने बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगो को भाव विभोर किया। इसके पूर्व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने उपाध्यक्ष सहित सभी विधायकगण व जनप्रतिनिधिगण को समूूह की महिलाओं द्वारा निर्मित पीतल के बर्तन का स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम् व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनंदन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed