{"_id":"693b1db8dc63ecad36066c7b","slug":"sir-352-lakh-voters-did-not-submit-forms-even-on-the-last-day-mirzapur-news-c-192-1-svns1033-144925-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : 3.52 लाख मतदाताओं ने अंतिम दिन भी नहीं जमा किए फॉर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : 3.52 लाख मतदाताओं ने अंतिम दिन भी नहीं जमा किए फॉर्म
विज्ञापन
विज्ञापन
मिर्जापुर। एसआईआर फॉर्म जमा करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 11 दिसंबर तक जिले में 3.52 लाख मतदाताओं ने फॉर्म जमा नहीं किया। इन नामों को अब 16 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली आलेख्य मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। हालांकि, सुधारीकरण का काम चलता रहेगा।
पहले चार दिसंबर तक एसआईआर फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि थी। बाद में चुनाव आयोग ने उसे एक सप्ताह यानी 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया था। जिले में अब तक 52885 मतदाता मृतक मिले हैं। 159037 मतदाताओं को शिफ्ट किया गया है। 31178 मतदाताओं का नाम दूसरे जगह की मतदाता सूची में दर्ज मिला है। वहीं, 111033 मतदाता चिह्नित नहीं हो रहे हैं। उनका पता नहीं चल रहा है। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अजय सिंह ने बताया कि जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र के 2143 बूथों पर 19,10,500 मतदाता हैं। इसमें से अबतक 15,56,474 अर्थात 81.27 प्रतिशत मतदाताओं का एसआइआर फॉर्म डिजिटाइज्ड कराया जा चुका है। 3,52670 का फॉर्म जमा नहीं हुए हैं। सक्तेशगढ़ में ग्राम पंचायत नदिहार में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान नदिहार रविशंकर सिंह ने बैठक की। कहा कि ग्राम पंचायत में एक भी व्यक्ति का नाम विधानसभा निर्वाचक सूची में छूटने न पाए। यह सभी राजनैतिक दलों का नैतिक जिम्मेदारी है। आजाद समाज पार्टी से कैलाश, भारतीय जनता पार्टी से दिनेश वर्मा, समाजवादी पार्टी से अमृत लाल यादव, हृदय नारायण, विकास मौर्या, अंजनी सिंह, प्रदीप कुमार, बिहारी, तेज नारायण सिंह, बीएलए रामचंद्र कुशवाहा, कुसुम देवी, ज्ञांती देवी आदि रहे।
नए मतदाता फॉर्म छह भरें
जिले में जो लोग एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं या किसी कारण से अभी तक मतदाता नहीं बने हैं और मतदाता बनने की अर्हता रखते हैं, वे फार्म छह भरकर नए मतदाता बन सकते हैं। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वे फॉर्म छह भरकर अपने बीएलओ या तहसील में जमा कर सकते हैं। इसमें निवास प्रमाण पत्र, एक फोटो व घोषणा पत्र लगेगा। यह प्रक्रिया चलती रहेगी।
Trending Videos
पहले चार दिसंबर तक एसआईआर फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि थी। बाद में चुनाव आयोग ने उसे एक सप्ताह यानी 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया था। जिले में अब तक 52885 मतदाता मृतक मिले हैं। 159037 मतदाताओं को शिफ्ट किया गया है। 31178 मतदाताओं का नाम दूसरे जगह की मतदाता सूची में दर्ज मिला है। वहीं, 111033 मतदाता चिह्नित नहीं हो रहे हैं। उनका पता नहीं चल रहा है। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अजय सिंह ने बताया कि जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र के 2143 बूथों पर 19,10,500 मतदाता हैं। इसमें से अबतक 15,56,474 अर्थात 81.27 प्रतिशत मतदाताओं का एसआइआर फॉर्म डिजिटाइज्ड कराया जा चुका है। 3,52670 का फॉर्म जमा नहीं हुए हैं। सक्तेशगढ़ में ग्राम पंचायत नदिहार में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान नदिहार रविशंकर सिंह ने बैठक की। कहा कि ग्राम पंचायत में एक भी व्यक्ति का नाम विधानसभा निर्वाचक सूची में छूटने न पाए। यह सभी राजनैतिक दलों का नैतिक जिम्मेदारी है। आजाद समाज पार्टी से कैलाश, भारतीय जनता पार्टी से दिनेश वर्मा, समाजवादी पार्टी से अमृत लाल यादव, हृदय नारायण, विकास मौर्या, अंजनी सिंह, प्रदीप कुमार, बिहारी, तेज नारायण सिंह, बीएलए रामचंद्र कुशवाहा, कुसुम देवी, ज्ञांती देवी आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए मतदाता फॉर्म छह भरें
जिले में जो लोग एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं या किसी कारण से अभी तक मतदाता नहीं बने हैं और मतदाता बनने की अर्हता रखते हैं, वे फार्म छह भरकर नए मतदाता बन सकते हैं। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वे फॉर्म छह भरकर अपने बीएलओ या तहसील में जमा कर सकते हैं। इसमें निवास प्रमाण पत्र, एक फोटो व घोषणा पत्र लगेगा। यह प्रक्रिया चलती रहेगी।