{"_id":"696e9245370dbd8533072c57","slug":"the-rise-in-silver-prices-has-resulted-in-more-than-10000-people-losing-their-jobs-mirzapur-news-c-192-1-svns1034-147225-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: चांदी के दाम बढ़ने से 10 हजार से ज्यादा लोगों का काम बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: चांदी के दाम बढ़ने से 10 हजार से ज्यादा लोगों का काम बंद
विज्ञापन
सराफा प्रतिष्ठान में बैठे गिनेचुने ग्राहक।- सोशल मीडिया।
विज्ञापन
मिर्जापुर। चांदी की लगातार बढ़ रही कीमतों से कारोबारी और निवेशक दोनों हैरान व परेशान हैं। लगातार बढ़ती कीमतों ने सराफा बाजार की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। ऊंचे दाम से प्रतिष्ठानों पर न तो पहले की तरह ग्राहक आ रहे हैं और न ही निवेशक इसमें खुलकर पैसा लगा पा रहे हैं। चांदी के दाम में बढ़ोतरी से जिले के लगभग 10 हजार से अधिक कारीगर व सराफा कारोबारियों को काम मिलना बंद हो गया।लगन शुरू होने वाला है। सोने-चांदी के भाव में अप्रत्याशित वृद्धि से बाजार में आई सुस्ती का सबसे गहरा असर सराफा कारीगरों पर पड़ रहा है। ग्राहकों के न आने से कारीगरों के समक्ष भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सराफा व्यापार मंडल के जिला मंत्री शिव मुंदड़ा का कहना है कि जिले में सोना लगभग डेढ़ लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। इससे सराफा कारोबार से जुड़े व्यापारियों एवं कारीगरों असर पड़ रहा है। बढ़े भाव में काम ना होने से लगभग 10 हजार परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
सोने का भाव तो बढ़ ही रहा था। चांदी की कीमत में भी अप्रत्याशित वृद्धि से कारोबारी और निवेशक दोनों हैरान है। महंगाई के चलते ग्राहक न आने से सराफा कारोबार से जुड़े व्यापारियों एवं कारीगरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है।-शिव मुंदड़ा, मंत्री सराफा व्यापार मंडल मिर्जापुर।
चांदी,सोने की बढ़ती कीमतों ने व्यापारी,कारीगर, ओर आम जनमानस के सामने संकट खड़ा कर दिया। सरकार को इस दिशा में ठोस निर्णय लेने की जरूरत है ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।-आशीष, सराफा कारोबारी।
पहले हर महीने अच्छा काम मिल जाता था, लेकिन सोने-चांदी पर छाई महंगाई के चलते अब कई-कई दिन बिना कार्य के गुजर जाते हैं। बढ़ती महंगाई में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। -सत्यम कौशल, सराफा कारोबारी।
हर रोज चाँदी का दाम बढ़ता जा रहा है। इससे ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। इसी तरह कीमत बढ़ती रही तो कारीगरों और दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।-गोकुल अग्रवाल, आभूषण कारोबारी।
Trending Videos
सोने का भाव तो बढ़ ही रहा था। चांदी की कीमत में भी अप्रत्याशित वृद्धि से कारोबारी और निवेशक दोनों हैरान है। महंगाई के चलते ग्राहक न आने से सराफा कारोबार से जुड़े व्यापारियों एवं कारीगरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है।-शिव मुंदड़ा, मंत्री सराफा व्यापार मंडल मिर्जापुर।
विज्ञापन
विज्ञापन
चांदी,सोने की बढ़ती कीमतों ने व्यापारी,कारीगर, ओर आम जनमानस के सामने संकट खड़ा कर दिया। सरकार को इस दिशा में ठोस निर्णय लेने की जरूरत है ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।-आशीष, सराफा कारोबारी।
पहले हर महीने अच्छा काम मिल जाता था, लेकिन सोने-चांदी पर छाई महंगाई के चलते अब कई-कई दिन बिना कार्य के गुजर जाते हैं। बढ़ती महंगाई में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। -सत्यम कौशल, सराफा कारोबारी।
हर रोज चाँदी का दाम बढ़ता जा रहा है। इससे ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। इसी तरह कीमत बढ़ती रही तो कारीगरों और दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।-गोकुल अग्रवाल, आभूषण कारोबारी।
