{"_id":"696fdbd0cf19a0165b0ff9f4","slug":"the-wife-of-the-priest-of-garbada-sheetla-dham-committed-suicide-by-hanging-herself-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-147294-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: गड़बड़ा शीतला धाम के पुजारी की पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: गड़बड़ा शीतला धाम के पुजारी की पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान
विज्ञापन
विज्ञापन
सेमरा कला गांव में सोमवार की देर रात गड़बड़ा धाम शीतला मंदिर के पुजारी बृजेश कुमार पांडेय की पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी।
रात करीब एक बजे मंदिर से लाैटने पर पत्नी को कमरे में पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से लटकता देख पुजारी अवाक रह गए। पुजारी ने पत्नी को फंदे से नीचे उतार तब तक उनकी मौत हो गई थी। दो साल का बेटा बिस्तर पर सो रहा था। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि क्षेत्र के सेमरा कला निवासी बृजेश कुमार पांडेय गड़बड़ा धाम शीतला मंदिर में पुजारी हैं। उनकी पत्नी प्रिया पांडेय (25) सोमवार की रात घर में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी। खाना खाने के बाद बृजेश गड़बड़ा शीतला धाम मंदिर में पैसे की गिनती करने चले गए थे। देर रात एक बजे मंदिर से घर पहुंचने पर बृजेश कमरे में गए तो देखा कि उनकी पत्नी प्रिया पंखे से लटक रही है। उनका दो साल का बेटा अथर्व बिस्तर पर सो रहा था। बृजेश की चीख सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। विवाहिता को तत्काल फंदे से नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।परिजनों की सूचना पर पुलिस के साथ फाॅरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। प्रयागराज जिले के खीरी थाना गड़री निवासी प्रिया के मायके के लोग भी मंगलवार सुबह पहुंच गए।
प्रिया की पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रिया के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। विवाहिता ने आत्महत्या की है।
Trending Videos
रात करीब एक बजे मंदिर से लाैटने पर पत्नी को कमरे में पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से लटकता देख पुजारी अवाक रह गए। पुजारी ने पत्नी को फंदे से नीचे उतार तब तक उनकी मौत हो गई थी। दो साल का बेटा बिस्तर पर सो रहा था। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि क्षेत्र के सेमरा कला निवासी बृजेश कुमार पांडेय गड़बड़ा धाम शीतला मंदिर में पुजारी हैं। उनकी पत्नी प्रिया पांडेय (25) सोमवार की रात घर में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी। खाना खाने के बाद बृजेश गड़बड़ा शीतला धाम मंदिर में पैसे की गिनती करने चले गए थे। देर रात एक बजे मंदिर से घर पहुंचने पर बृजेश कमरे में गए तो देखा कि उनकी पत्नी प्रिया पंखे से लटक रही है। उनका दो साल का बेटा अथर्व बिस्तर पर सो रहा था। बृजेश की चीख सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। विवाहिता को तत्काल फंदे से नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।परिजनों की सूचना पर पुलिस के साथ फाॅरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। प्रयागराज जिले के खीरी थाना गड़री निवासी प्रिया के मायके के लोग भी मंगलवार सुबह पहुंच गए।
प्रिया की पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रिया के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। विवाहिता ने आत्महत्या की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
