सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Villagers beat 11 accused who were fleeing after stealing sheep and held them hostage for 12 hours

Mirzapur News: भेड़ चोरी करके भाग रहे 11 आरोपियों को ग्रामीणों ने पीटा, 12 घंटे बनाया बंधक

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
Villagers beat 11 accused who were fleeing after stealing sheep and held them hostage for 12 hours
मड़िहान थाना क्षेत्र के सुखनई गांव में पिटाई के बाद जमीन पर बदहवास पड़े भेड़ चोर। स्रोत- सोशल म
विज्ञापन
भावां । कई महीने से भेड़ चोरी की घटना से परेशान ग्रामीणों ने मड़िहान थाना क्षेत्र के सुखनई गांव में बुधवार की रात 11 बजे भेड़ चोरी कर भाग रहे पिकअप सवार 11 आरोपियों को पकड़ लिया। सभी की जमकर पिटाई की। सुबह लगभग छह बजे बिना वर्दी के पहुंचे एक कांस्टेबल को भी आरोपियों का सरगना समझकर पिटाई कर दी। पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी दिया। एसडीएम और सीओ ने समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीणों ने आरोपियों को 12 घंटे तक बंधक बनाए रखा। एएसपी ऑपरेशन मनीष मिश्रा ने आरोपियों को किसी तरह छुड़ाकर अस्पताल पहुंचवाया।
Trending Videos

थाना क्षेत्र के सुखनइ गांव निवासी प्रेम के बाड़े के पास बुधवार की देर रात दो पिकअप आकर खड़ी हुई। एक पिकअप पर 20 भेड़ लादकर छह आरोपी भाग गए। दूसरी पिकअप पर छह भेड़ों को लादा गया था। इसी दौरान पशुपालक की नींद खुल गई। शोर मचाने पर 11 आरोपी पिकअप लेकर भागने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रामीणों ने पीछा कर दूसरे गांव के लोगों को आरोपियों के बारे में जानकारी दी। रास्ते में ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर के बोल्डर फेंक कर वाहन रोककर आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपियों को लेकर गांव में पहुंचे। वहां बंधक बनाकर ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई की। सुबह आसपास के गांवों के पशुपालक और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए।
सूचना के बाद सुबह छह बजे मड़िहान थाने की फोर्स पहुंची। बिना वर्दी के पहुंचे कांस्टेबल जितेंद्र यादव ने जैसे ही आरोपियों को पुलिस वैन में बैठाने की कोशिश की, भीड़ ने चोरों का सरगना उनकी भी लात-घूसों से पिटाई कर दी। सूचना पर आसपास के सात थानों की फोर्स पहुंच गई। किसी प्रकार पुलिस कर्मियों ने कांस्टेबल जितेंद्र को भीड़ से निकाला तो लोगों ने पुलिस वैन पर पथराव कर दिया। मड़िहान क्षेत्राधिकारी शिखा भारती ने कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचवाया। इसके बाद ग्रामीण और पुलिस प्रशासन आमने-सामने हो गए। ग्रामीणों ने विधायक और डीएम, एसपी को बुलाने की मांग की। पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed