सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Meeting of 14th Finance Commission headed by Commissioner

मुरादाबाद: कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई 14 वें वित आयोग की बैठक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरादाबाद Updated Tue, 13 Nov 2018 02:44 AM IST
विज्ञापन
Meeting of 14th Finance Commission headed by Commissioner
फाइल फोटो
विज्ञापन

महानगर में एक साल से रुके पड़े विकास कार्य अब तेजी से शुरू हो सकेंगे। इन कामों के लिए तीन बार से टाली जा रही अवस्थापना निधि और 14 वें वित्त आयोग की बैठक सोमवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई। शहर की सूरत संवारने के लिए विभाग वार विकास कार्यों के प्रस्ताव मंजूर कर उनके लिए धनराशि का आवंटन कर दिया गया है। जिसमें 14 वें वित्त आयोग के 33.16 करोड़ और नगरीय अवस्थापना विकास निधि के 12.23 करोड़ हैं।

loader
Trending Videos


कमिश्नर अनिल राज कुमार ने सितंबर माह में बैठक बुलाई थी। उन दिनों नगर निगम ने 34 करोड़ के बजट के सापेक्ष 60 करोड़ के प्रस्ताव दिए थे। इसी के चलते बैठक निरस्त कर दी गई थी। अबकी बार बैठक में प्रस्ताव धनराशि के सापेक्ष प्राप्त हुए और उनको स्वीकार कर लिया गया। बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एमडीए वीसी कनक लता त्रिपाठी, नगर आयुक्त अवनीश कुमार शर्मा, आरटीओ आरआर सोनी, एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्रा और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डीके तिवारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये होंगे काम
- शहर में नई सड़कों के निर्माण और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए 17.39 करोड़
- नवीन नगर, गलशहीद और दीन दयाल नगर में ड्रेनेज सिस्टम सुधार पर 7.36 करोड़
- शहर के में पाइप लाइन का जाल बिझाने और नए नलकूपों पर 5.62 करोड़
- शहर के अधिक गंदगी वाले इलाकों में कूड़ा प्रबंधन के लिए 5.00 करोड़
- शहर में यातायात सुधार के लिए लाइट और डिवाइडर का निर्माण 2.56 करोड़
- खराब स्ट्रीट लाइट को बदलने के लिए 2.00 करोड़
- छिटपुट निर्माण के लिए 1.54 करोड़
- पार्कों के सौंदर्यीकरण और बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 1.17 करोड़
- शहर के शमशान व कब्रिस्तान के रखरखाव और मरम्मत के लिए 72 लाख
- प्रमुख चौराहा के सौंदर्यीकरण पर 34 लाख

चौड़ा होगा फव्वारा चौक
फव्वारा चौक की सीमा चारों ओर बढ़ाई जाएगी। इसको रेलवे की दीवार से सटाकर तैयार किया जाएगा। चौक को चौड़ा करने के साथ ही इसका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इसके लिए 45 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की गई है।

14 वें वित्त आयोग की बैठक में शहर के विकास के प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया। अब जल्द ही इस निधि के विकास कार्यों को शुरू करा दिया जाएगा। जरूरत के हिसाब से विभिन्न विभागों का बजट भी जारी किया गया है।
- विनोद अग्रवाल, महापौर।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed