Weather: सावधान... कोहरा है घना, संभल कर चलाएं वाहन, मुरादाबाद में हादसे से बचाव के लिए जगह-जगह रोके गए वाहन
मुरादाबाद मंडल में घना कोहरा छाया हुआ है। पुलिस ने सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए कई जगहों पर यातायात को रोककर चालकों को हिदायत दी। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को बचाव के तरीके के बारे में बताया गया।
विस्तार
मथुरा में मंगलवार को घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत ने सभी को झकझोर दिया। इस हादसे का असर मुरादाबाद में भी देखने को मिला। यातायात पुलिस और थानों की पुलिस ने जगह-जगह वाहनों को रुकवाया और चालकों को बताया कि वह सावधानी से वाहन चलाएं और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें।
कोहरा और धुंध अधिक होने पर हाईवे किनारे वाहन खड़ा लें और धुंध व कोहरा कम होने पर आगे का सफर तय करें। सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली लखनऊ हाईवे, मुरादाबाद काशीपुर मार्ग, मुरादाबाद हरिद्वार स्टेट हाईवे, मुरादाबाद आगरा हाईवे और मुरादाबाद संभल रोड पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया।
कोहरे के कारण लोगों को सफर करना मुश्किल हो गया। कोहरे में हादसे न हों इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से मंगलवार को ठाकुरद्वारा, डिलारी और भोजपुर में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया कि वह लोगों को कैसे हादसों से बचा सकते हैं। टीआई अनुराधा सिंघल ने ठाकुरद्वारा थाने में पुलिस कर्मियों को बताया कि वह वाहन चालकों को बताएं कि कोहरे में फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और रफ्तार कम रखें और अपने ही साइड में वाहन को चलाएं।
कोहरे में ओवर टेक न करें। प्रशिक्षण लेने के बाद पुलिस कर्मी सड़क पर उतार आए और उन्होंने जगह जगह वाहन चालकों से बात की और सुरक्षित सफर कैसे करना है इसके बारे में विस्तार से समझाया गया।हा था।
हादसों को लेकर पुलिस संवेदनशील है। कोहरे में हादसे न हों, इसके लिए जगह जगह पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए जा रहे हैं। वाहन चालकों को समझाया जा रहा है कि वह कोहरे में फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। इस दौरान वाहनों की रफ्तार कम रखें। - सतपाल अंतिल, एसएसपी
कोहरे में बिजली के पोल से टकराई रोडवेज
कांठ रोड पर शेरुआ चौराहे के पास मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे कोहरे में रोडवेज की बस बिजली के पोल से टकरा गई। हालांकि हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। मंगलवार की सुबह रोडवेज की बस नजीबाबाद ज रही थी। सुबह करीब सब पांच बजे शेरुआ में बस अनियंत्रित होकर पोल बिजली से टकरा गई।
यात्रियों ने डायल 112 पर कॉल की। पीआरवी और अगवानपुर पुलिस चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि घने कोहरे की वजह बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गई थी। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित रहे और यातायात में कोई रुकावट नहीं हुई।
कोहरे के कारण हुए हादसे में गई थी फर्म कर्मी की जान
मझोला के लाइन पार लाकड़ी रोड पर घने कोहरे में हुए हादसे में फर्म कर्मी अजीत की मौत हो गई थी। सिविल लाइंस के हरथला निवासी अजीत हादसे के समय बाइक से पैपटपुरा की ओर जा रहे थे।
