सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   DM sir, please get the wires removed from our roof': Innocent girls from Chandausi plead for help

'डीएम सर हमारी छत से तार हटवा दो': चंदाैसी की मासूम बच्चियों की गुहार, एक्शन में अफसर, घंटों में समाधान..Video

संभल न्यूज एजेंसी, चंदाैसी Published by: मुरादाबाद ब्यूरो Updated Wed, 17 Dec 2025 04:32 PM IST
सार

चंदाैसी की दो बहनों की डीएम से गुहार का वीडियो वायरल होने के बाद बिजली विभाग के अफसर भी हरकत में आ गए। उन्होंने माैके पर पहुंचे किसान के घर सके ऊपर से जा रही बिजली के तार हटा दिए। इसके लिए दोनों बहनों ने डीएम को धन्यवाद दिया है।   

विज्ञापन
DM sir, please get the wires removed from our roof': Innocent girls from Chandausi plead for help
चंदाैसी में रहने वाली बहनों का वीडियो वायरल - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंदाैसी में कॉलोनी बस गई, लोगों के मकान बन गए, लेकिन यहां लोगों के छतों से होकर गुजर रहे बिजली के तार नहीं हटाए गए। यह हाल तब है जब यह लाइन बंद की जा चुकी है। लोगों को अपनी छत पर जाने में दिक्कत हो रही है। इस बीच दो मासूम बच्चियाें ने अपनी छत के ऊपर से जा रहे बिजली के तार हटाने के लिए वीडियो के माध्यम से डीएम प्रार्थना की थी।

Trending Videos


जब वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन ने बिजली विभाग के अफसरों को कार्रवाई के लिए कहा। मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने इन तारों को काटकर हटा दिया। इसके बाद दोनों बेटियों ने जिला प्रशासन व बिजली विभाग का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

डीएम के आदेश पर बिजली विभाग की टीम पहुंची 
नगर के गणेश कालोनी गुलडेहरा रोड के रहने वाले किसान रामबाबू राणा की दो नन्हीं बेटियों विदुषी राणा और महिमा राणा का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया। दोनों बहनों ने ये वीडियो अपने मकान से होकर जा रही 15 साल से बंद पड़ी हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए डीएम को संबोधित करते हुए वायरल की थी।

इसका संज्ञान लेते हुए डीएम के आदेश पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और छत पर लटक रहे बिजली के तारों को काटकर हटा दिया। एसडीओ चंदौसी अजय चौरसिया ने बताया कि विगत कई वर्षों से बंद पड़ी बहजोई की ओर जाने वाली बिजली लाइन अनुपयोगी थी।

रामबाबू राणा की छत के ऊपर से जा रही बिजली लाइन को हटा दिया गया है।बता दें कि गुलडेहरा रोड से होकर बहजोई की ओर जाने वाली हाईटेंशन लाइन पिछले 15 वर्ष से बंद पड़ी है, लेकिन इसे हटाया नहीं गया। पंद्रह साल में यहां दर्जनों की संख्या में मकान बन गए और घनी आबादी हो गई।

दूसरी मंजिल नहीं बनवा पा रहे थे
हाईटेंशन लाइन के तार गुलडेहरा रोड के कई मकानों से होकर जा रहे थे। इतना ही नहीं लोगों ने तारों के ऊपर ही कमरे भी बना लिए हैं। वहीं तीन साल से यहां मकान बना कर रह रहे किसान रामबाबू राणा छत से जा रहे तारों के कारण अपने मकान की दूसरी मंजिल नहीं बनवा पा रहे थे।

इसको लेकर उनकी दोनों बेटियों विदुषी राणा और महिमा राणा ने डीएम को संबोधित एक वीडियो बना कर वायरल कर दिया। इसमें वह डीएम से लाइन हटवाने का आग्रह कर रही थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed