'डीएम सर हमारी छत से तार हटवा दो': चंदाैसी की मासूम बच्चियों की गुहार, एक्शन में अफसर, घंटों में समाधान..Video
चंदाैसी की दो बहनों की डीएम से गुहार का वीडियो वायरल होने के बाद बिजली विभाग के अफसर भी हरकत में आ गए। उन्होंने माैके पर पहुंचे किसान के घर सके ऊपर से जा रही बिजली के तार हटा दिए। इसके लिए दोनों बहनों ने डीएम को धन्यवाद दिया है।
विस्तार
चंदाैसी में कॉलोनी बस गई, लोगों के मकान बन गए, लेकिन यहां लोगों के छतों से होकर गुजर रहे बिजली के तार नहीं हटाए गए। यह हाल तब है जब यह लाइन बंद की जा चुकी है। लोगों को अपनी छत पर जाने में दिक्कत हो रही है। इस बीच दो मासूम बच्चियाें ने अपनी छत के ऊपर से जा रहे बिजली के तार हटाने के लिए वीडियो के माध्यम से डीएम प्रार्थना की थी।
जब वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन ने बिजली विभाग के अफसरों को कार्रवाई के लिए कहा। मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने इन तारों को काटकर हटा दिया। इसके बाद दोनों बेटियों ने जिला प्रशासन व बिजली विभाग का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है।
डीएम के आदेश पर बिजली विभाग की टीम पहुंची
नगर के गणेश कालोनी गुलडेहरा रोड के रहने वाले किसान रामबाबू राणा की दो नन्हीं बेटियों विदुषी राणा और महिमा राणा का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया। दोनों बहनों ने ये वीडियो अपने मकान से होकर जा रही 15 साल से बंद पड़ी हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए डीएम को संबोधित करते हुए वायरल की थी।
इसका संज्ञान लेते हुए डीएम के आदेश पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और छत पर लटक रहे बिजली के तारों को काटकर हटा दिया। एसडीओ चंदौसी अजय चौरसिया ने बताया कि विगत कई वर्षों से बंद पड़ी बहजोई की ओर जाने वाली बिजली लाइन अनुपयोगी थी।
रामबाबू राणा की छत के ऊपर से जा रही बिजली लाइन को हटा दिया गया है।बता दें कि गुलडेहरा रोड से होकर बहजोई की ओर जाने वाली हाईटेंशन लाइन पिछले 15 वर्ष से बंद पड़ी है, लेकिन इसे हटाया नहीं गया। पंद्रह साल में यहां दर्जनों की संख्या में मकान बन गए और घनी आबादी हो गई।
हाईटेंशन लाइन के तार गुलडेहरा रोड के कई मकानों से होकर जा रहे थे। इतना ही नहीं लोगों ने तारों के ऊपर ही कमरे भी बना लिए हैं। वहीं तीन साल से यहां मकान बना कर रह रहे किसान रामबाबू राणा छत से जा रहे तारों के कारण अपने मकान की दूसरी मंजिल नहीं बनवा पा रहे थे।
इसको लेकर उनकी दोनों बेटियों विदुषी राणा और महिमा राणा ने डीएम को संबोधित एक वीडियो बना कर वायरल कर दिया। इसमें वह डीएम से लाइन हटवाने का आग्रह कर रही थीं।
