Moradabad: प्रशिक्षु सिपाही से दोस्ती... युवती ने बच्चे को दिया जन्म, संदिग्ध रिपोर्ट से उलझ गया पूरा मामला
मुरादाबाद निवासी युवती की अमरोहा के रहने वाले एक प्रशिक्षु सिपाही से दोस्ती थी। इस बीच युवती ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवती के परिजन उसे फंसाना चाह रहे हैं। उनका दावा है कि बच्चे और युवक का डीएनए मैच नहीं हुआ।
विस्तार
मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली बिन ब्याही युवती ने बच्चे को जन्म दिया है। युवती का आरोप है कि सिपाही ने उसके साथ संबंध बनाए थे। आरोपी के परिवार का दावा है कि युवती के शिशु का सिपाही से डीएनए मैच नहीं हुआ है। उन्होंने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर इस मामले में जांच की मांग की है। प्रार्थना पत्र के साथ डीएनए रिपोर्ट भी सौंपी गई है।
एसपी सिटी ने दोनों पक्षों को बुलाया है। युवती के परिवार ने डीएनए टेस्ट रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं। अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र निवासी सिपाही और मझोला क्षेत्र के गांव की युवती के बीच प्रेम संबंध हैं। सिपाही इन दिनों फिरोजाबाद में ट्रेनिंग कर रहा है। सिपाही के पिता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 12 नवंबर को युवती के गांव में रहने वाले उसके दोस्त ने कॉल की और उसे तुरंत अपने गांव में बुला लिया।
इस गांव में रहने वाली 20 वर्षीय युवती और उसके परिवार के लोगों ने उन्हें बताया कि तुम्हारे बेटे ने हमारी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं जिस कारण युवती गर्भवती हो गई है। सिपाही के पिता का आरोप है कि अगर तुम इस युवती को अपनी बहू स्वीकार नहीं करोगे तो गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी।
तुम्हारे बेटे को जेल भिजवा देंगे। उन्होंने बेटे से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह युवती से केवल फोन पर बात करता था। उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। इसके बाद दोनों पक्षों की बैठक में तय किया गया कि युवती बच्चे को जन्म देगी। इसके बाद सिपाही और बच्चे का डीएनए कराया जाएगा। करीब 15 दिन बाद युवती ने बेटे को जन्म दिया।
सिपाही और बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया गया। सिपाही के परिवार का दावा है कि सिपाही और युवती के शिशु का डीएनए मैच नहीं हुआ है। इस बात को लेकर सोमवार को भी युवती के गांव में बैठक हुई, जिसमें युवती के परिवार ने डीएनए रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने रिपोर्ट पर संदेह जताया है।
शादी समारोह में हुई थी दोनों की मुलाकात
करीब दो साल पहले सिपाही युवती के गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। यहां दोनों की मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल फोन नंबर ले लिए थे। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। सिपाही ट्रेनिंग करने फिरोजाबाद चला गया तो दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी।
यह संवेदनशील मामला है। सिपाही के परिवार के लोग सोमवार को मिले थे। मंगलवार को दूसरे पक्षों को बुलाया गया है। डीएनए टेस्ट कराने की एक विधिक प्रकिया होती है। डीएनए टेस्ट कहां और कैसे कराया गया है, इसे भी देखा जाएगा। -कुमार रण विजय सिंह, एसपी सिटी
