{"_id":"57c523ca4f1c1b0b4b2cbbbc","slug":"driving-license","type":"story","status":"publish","title_hn":"सवाल समझने में निकल जा रहे तीस सेकेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सवाल समझने में निकल जा रहे तीस सेकेंड
ब्यूरो/अमर उजाला/मुरादाबाद
Updated Tue, 30 Aug 2016 11:42 AM IST
विज्ञापन

ड्राइविंग लाइसेंस
विज्ञापन
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कंप्यूटर लर्नर टेस्ट शुरू हो गया है। पंद्रह सवालों में से नौ का सही जवाब देने पर आवेदक का लाइसेंस बनेगा। लेकिन सवाल समझने में ही आवेदकों के तीस सेकेंड निकल जाते हैं। क्योंकि शुद्ध हिंदी के शब्दों को समझाने में आवेदकों के सिर चकरा जातेेेे हैं। अधिकांश आवेदन पूरे सवाल भी अटैंड भी नहीं कर पाते हैं।
बाइस अगस्त से डीएल बनवाने के लिए आवेदकों को कंप्यूटर लर्नर टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है। आवेदकों को साढ़े सात मिनट में पंद्रह सवालों के जवाब देने होते हैं। हर सवाल के लिए तीस सेकेंड मिलते हैं। सवाल ट्रैफिक रूल से संबंधित होते हैं, जो अंग्रेजी और हिंदी में हैं। अधिकांश आवेदक हिंदी का आप्शन चुनते हैं। लेकिन शुद्ध हिंदी में किए गए सवालों को पढ़कर आवेदक सिर पकड़ लेते हैं।
जब तक समझ पाते हैं, तब तक टाइम ओवर हो जाता है। वहीं कुछ शब्दों में त्रुटियां हैं। एआरटीओ प्रशासन आरके श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदकों के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों आप्शन है। एक सवाल के लिए तीस सेकेंड मिलते हैं।
आठ दिन में 54 आवेदक हुए पास- पिछले आठ दिनों में कंप्यूटर लर्नर टेस्ट में कुल 197 आवेदक बैठ चुके हैं। लेकिन टेस्ट में सिर्फ 54 आवेदक ही पास हुए। बाकी सभी फेल हो गए। इसमें से अधिकांश पूरे सवाल ठीक से देख भी नहीं पाए।
अंगूठा छाप को मिलते हैं सहायक- कंप्यूटर लर्नर टेस्ट में अंगूठा छाप को सहायक मिलते हैं। टेस्ट में साइन आने पर उसके संबंध में पूछा जाता है। जबकि सवाल आने पर उसे पढ़कर बताया जाता है। उसके जवाब देने पर वह आप्शन सलेक्ट कर दिया जाता है।

Trending Videos
बाइस अगस्त से डीएल बनवाने के लिए आवेदकों को कंप्यूटर लर्नर टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है। आवेदकों को साढ़े सात मिनट में पंद्रह सवालों के जवाब देने होते हैं। हर सवाल के लिए तीस सेकेंड मिलते हैं। सवाल ट्रैफिक रूल से संबंधित होते हैं, जो अंग्रेजी और हिंदी में हैं। अधिकांश आवेदक हिंदी का आप्शन चुनते हैं। लेकिन शुद्ध हिंदी में किए गए सवालों को पढ़कर आवेदक सिर पकड़ लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब तक समझ पाते हैं, तब तक टाइम ओवर हो जाता है। वहीं कुछ शब्दों में त्रुटियां हैं। एआरटीओ प्रशासन आरके श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदकों के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों आप्शन है। एक सवाल के लिए तीस सेकेंड मिलते हैं।
आठ दिन में 54 आवेदक हुए पास- पिछले आठ दिनों में कंप्यूटर लर्नर टेस्ट में कुल 197 आवेदक बैठ चुके हैं। लेकिन टेस्ट में सिर्फ 54 आवेदक ही पास हुए। बाकी सभी फेल हो गए। इसमें से अधिकांश पूरे सवाल ठीक से देख भी नहीं पाए।
अंगूठा छाप को मिलते हैं सहायक- कंप्यूटर लर्नर टेस्ट में अंगूठा छाप को सहायक मिलते हैं। टेस्ट में साइन आने पर उसके संबंध में पूछा जाता है। जबकि सवाल आने पर उसे पढ़कर बताया जाता है। उसके जवाब देने पर वह आप्शन सलेक्ट कर दिया जाता है।