सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Four members of battery thief gang arrested from mobile towers

मोबाइल टावरों से बैटरी चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Thu, 14 Apr 2022 01:06 AM IST
विज्ञापन
Four members of battery thief gang arrested from mobile towers
ठाकुरद्वारा। बैटरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी - फोटो : THAKURDWARA
विज्ञापन
पुलिस ने अंतरराज्यीय बैटरी चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बैटरियां और दो कारें बरामद की गई हैं। आरोपियों ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के टावरों से बैटरियां चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने चारों जेल भेज दिया है।
Trending Videos

कोतवाल मोहित कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रतूपुरा रोड से दो कारों में चोरी की बैटरियां लेकर बदमाश काशीपुर बेचने जा रहे हैं। पुलिस ने रतूपुरा मोड़ पर बैरियर लगाकर रतूपुरा की ओर से आ रही को कारों को रोक लिया। दोनों कारों से उतरकर दो लोग भागने लगे तो पुलिस कर्मियों ने घेरकर पकड़ लिया। दोनों कारों के चालकों भी दबोच लिया। कारों में टावरों की बैटरियां लदी थीं। वैगनआर कार में सात और टाटा एसीई कार में 12 बैटरियां और 40 सैल ड्राई बैटरी टावर की लदी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

बदमाशों ने अपना नाम फरमान पुत्र सरवर निवासी सराय खजूर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद, कासिम पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम मलपुरा लक्ष्मीपुर थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद, अनस पुत्र अशरफ निवासी सिहाली खद्दर थाना डिलारी जनपद मुरादबाद, मनोज पुत्र अतर सिंह निवासी काशीराम नगर डी 87 थाना मझौला, मुरादाबाद बताए। तीनों के पास से चाकू भी मिले हैं। चाकू का इस्तेमाल बैटरियां चोरी करते वक्त तार काटने के लिए करते थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि तीन बैटरियां काशीपुर में कुंडा क्षेत्र के एक टेलीकॉम कंपनी के टावर से चुराई थीं। तीन बैटरियां मलपुरा लक्ष्मीपुर से जनवरी माह और एक बैटरी दिसंबर माह में विजयरामपुर स्थित टावर से चोरी की थी। टाटा एसीई कार से बरामद चार बैटरियां ग्राम जैतपुर पट्टी कुंदरकी में स्थित टावर से चोरी की थीं। छह बैटरियां पिछले साल दिसंबर में ग्राम हुसैनपुर कुंदरकी स्थित टावर से चोरी की थीं। बरामद सैल ग्राम सफीलपुर बिलारी के टावर से चोरी किए थे। उन्होंने दोनों कारों को बैटरियां चुराने के लिए इस्तेमाल किया और चाकू बैटरियों के तार काटने के साथ सुरक्षा के लिए रखना कबूल किया है। उन्होंने जनपद मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर समेत उत्तराखंड के शहरों में लगे टावरों से बैटरियां चुराते थे।
पुलिस ने चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार गौतम, उपनिरीक्षक नितिन कुमार, कुलदीप सिंह, कांस्टेबल अफसर अली शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed