UP: मुरादाबाद में खूंखार हुए कुत्ते.. रोज 120 लोग हो रहे शिकार, दहशत के बीच नगर निगम नहीं उठा रहा कदम
मुरादाबाद जिले में आवारा कुत्तों के हमले बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन 110 से 130 नए लोग रैबीज के खतरे में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में एक दिन के भीतर 250 लोगों ने एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाई।
विस्तार
मुरादाबाद जिले में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। खूंखार कुत्ते हर दिन में 120 लोगों को रैबीज की दहशत दे रहे हैं। सोमवार को मुरादाबाद जिला अस्पताल में 250 लोगों ने एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाई। इनमें 120 नए मरीज हैं। डॉक्टरों के मुताबिक हर दिन नए मरीजों की संख्या 110 से 130 तक रहती है।
वहीं साल भर के आंकड़े की बात करें तो जनवरी से दिसंबर 2025 तक कुत्ते के काटने के कारण जिला अस्पताल में 14251 लोगों ने एआरवी लगवाई । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले की नौ सीएचसी पर हर दिन 30 से ज्यादा लोगों के एआरवी लग रही है।
पूरे साल में चार लोगों की कुत्तों के काटने के कारण दर्दनाक मौत हुई है। इनमें बच्चे और युवा शामिल हैं। वहीं नगर निगम का दावा है कि पिछले तीन माह में 4500 से ज्यादा कुत्तों की नसबंदी की गई है। एबीसी सेंटर में तीन दिन तक कुत्तों को निगरानी में रखने के बाद वापस उसी स्थान पर छोड़ दिया जाता है, जहां से उन्हें पकड़ा गया था।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी के रिकॉर्ड के मुताबिक रविवार को कांशीराम नगर के 11 लोगों को कुत्ते ने काटा। इनमें से सात एक ही परिवार के सदस्य हैं। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सभी को एआरवी लगाई गई। उनके मुताबिक ओपीडी के अलावा इमरजेंसी में 24 घंटे में कुत्तों के काटने के 10 से ज्यादा मामले आ जाते हैं। कुछ को भर्ती करना पड़ता है।
ओपीडी में हर दिन औसतन 120 नए मरीज एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने आते हैं। निजी अस्पताल में यह डोज लगभग 300 रुपये की मिलती है। गांव-देहात से ऐसे केस भी आते हैं, जिन्हें कुत्तों ने ज्यादा जख्मी किया हो। ऐसे मरीजों को एंटी रैबीज सीरम लगाया जाता है। - डॉ. संगीता गुप्ता, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक
कुत्तों की नसबंदी के लिए शहर में अभियान चल रहा है। किन-किन इलाकों में कुत्तों के काटने के मामले ज्यादा आ रहा है, उनके विषय में अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। रणनीति बनाकर इन मोहल्लों में भी अभियान चलाया जाएगा। - विनोद अग्रवाल, मेयर