सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Friendship through Facebook lover meet his girlfriend from Rajasthan husband caught them and beat

UP: 500 KM दूर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, होटल के कमरे में पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा; जमकर की पिटाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरादाबाद Published by: विकास कुमार Updated Fri, 12 Sep 2025 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार

शुक्रवार को उसने प्रेमी को मिलने के लिए कोतवाली क्षेत्र में होटल में बुला लिया। महिला के पति के करीबी ने उसे देख लिया और इसकी जानकारी पति को दे दी। इसके बाद पति उसे तलाश करते हुए होटल में पहुंच गया।

Friendship through Facebook lover meet his girlfriend from Rajasthan husband caught them and beat
पति ने पत्नी और आशिक दोनों की पिटाई की - फोटो : Meta AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के युवक ने नागफनी क्षेत्र की शादीशुदा महिला से फेसबुक के जरिए दोस्ती कर ली। महिला के बुलाने पर युवक उसे मिलने के लिए करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय कर मुरादाबाद आ गया। महिला उसे कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में ले गई। इस दौरान पति भी पीछा करते हुए होटल में पहुंच गया और दोनों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद युवक की पिटाई की। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस होटल पहुंच गई। युवक और महिला को कोतवाली ले गई। यहां घंटों चली पंचायत के बाद महिला अपनी मां के साथ चली गई।

loader
Trending Videos

दिल्ली में रहकर ग्राफिक डिजाइनिंग करता है प्रेमी
नागफनी क्षेत्र में रहने वाली युवती की शादी 15 साल पहले अमरोहा जिले के गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। दंपती के दो बेटे हैं। एक की उम्र 13 और दूसरे बेटे की उम्र 10 साल है। करीब पांच साल पहले फेसबुक से राजस्थान के टोंक जिले के युवक से दोस्ती हो गई। युवक दिल्ली में रहकर ग्राफिक डिजाइनिंग करता है। फेसबुक पर दोनों चैटिंग करते थे। उन्होंने एक दूसरे के नंबर ले लिए। इसके बाद कभी महिला दिल्ली में युवक से मिलने जाती तो कभी युवक अमरोहा में आकर महिला से मिलता था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

काम होने की बात कर निकलती थी महिला
महिला अपने पति और बच्चों से जरूरी काम होने की बात कहकर घर से निकल जाती थी। वह घंटों गायब रहती और फिर वापस आ जाती थी। पति को महिला पर शक होने लगा। उसने पत्नी की निगरानी शुरू कर दी। निगरानी बढ़ने पर महिला अपने प्रेमी से बात नहीं कर पा रही थी। इसके बाद करीब दो माह पहले वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर मायके आकर रहने लगी। 

पति के करीबी ने दी जानकारी
शुक्रवार को उसने प्रेमी को मिलने के लिए कोतवाली क्षेत्र में होटल में बुला लिया। महिला के पति के करीबी ने उसे देख लिया और इसकी जानकारी पति को दे दी। इसके बाद पति उसे तलाश करते हुए होटल में पहुंच गया। यहां होटल के कमरे में महिला और उसका प्रेमी आपत्तिजनक हालत में थे। पति ने दोनों की जमकर पिटाई की और पुलिस को बुला लिया।

पति सब भूलकर अपनाने को तैयार
पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले गई। इसकी जानकारी मिलने पर महिला के बेटे और मायके वाले भी आ गए। महिला को घर चलने को कहा तो उसने साथ जाने से इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। पति सब कुछ भूलकर उसे साथ ले जाने को तैयार रहा लेकिन महिला नहीं मानी। बाद में महिला अपनी मां के साथ चली गई। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed