{"_id":"66b25e3eebd25c147006d1b5","slug":"girl-reached-thakurdwara-from-delhi-to-meet-her-lover-2024-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: प्रेमी से मिलने रात 1:30 बजे 219 किमी दूर चली गई प्रेमिका, करने लगी एक ही जिद; फेसबुक पर मिले थे दोनों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्रेमी से मिलने रात 1:30 बजे 219 किमी दूर चली गई प्रेमिका, करने लगी एक ही जिद; फेसबुक पर मिले थे दोनों
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: श्याम जी.
Updated Tue, 06 Aug 2024 11:02 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली की एक युवती सोमवार रात करीब 1:30 बजे प्रेमी से मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा पहुंच गई। युवती शादी की जिद करने लगी। परिजनों के विरोध करने पर मंगलवार सुबह युवती कोतवाली पहुंची।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली की एक युवती सोमवार रात करीब 1:30 बजे प्रेमी से मिलने ठाकुरद्वारा आ गई और शादी की जिद करने लगी। वहीं, परिजनों के विरोध करने पर मंगलवार सुबह युवती कोतवाली पहुंची। सूचना पर युवक के परिजन भी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनका बेटा नाबालिग है। युवती उससे जबरदस्ती शादी करना चाहती है। हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर युवती को भेज दिया।

Trending Videos
मंगलवार सुबह कोतवाली पहुंची दिल्ली निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि ठाकुरद्वारा निवासी एक युवक से फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी। कुछ ही दिनों बाद दोनों के प्रेम संबंध हो गए। करीब एक साल तक दोनों के बीच बातचीत होती रही। वहीं, सोमवार रात करीब 1:30 बजे युवती प्रेमी से मिलने उसके घर जा पहुंची और प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने शादी का विरोध किया और युवती को घर से निकाल दिया। इसके बाद युवती मंगलवार सुबह कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने युवक के परिजनों को भी कोतवाली बुलाया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा अभी नाबालिग है और युवती से शादी करने की जिद कर रही है। वहीं, पुलिस ने युवती को समझा-बुझाकर भेज दिया।