कमबख्त इश्क: खेत में गई थी युवती... प्रेमी भी वहां पहुंच गया, पड़ गई परिजनों की नजर, युवक को जमकर पीटा
बछरायूं में बेटी से मिलने आए युवक को परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की गई। पता चला है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
विस्तार
बछरायूं थाना क्षेत्र के एक गांव में परिजनों ने बेटी को खेत में बाहरी युवक के साथ पकड़ लिया। परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई की। इसके बाद में पुलिस को सौंप दिया। बछरायूं थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का अपनी ही जाति की युवती से प्रेम प्रंसग चल रहा है।
रविवार को वह उससे मिलने दोपहर में खेत पर हुंच गया। युवती को प्रेमी से मिलता देख परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई की। बाद में पुलिस को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने इस तरह के मामले की जानकारी से इनकार किया है।
उत्पीड़न में पति समेत पांच लोगों पर केस दर्ज
नौगांवा सादात में ससुराल वालों ने विवाहिता को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। विरोध करने पर मारपीट की और घर से निकाल दिया। विवाहिता की शिकायत पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के कमालपुर खालसा में रोहतास सिंह का परिवार रहता है। उन्होंने अपनी बेटी प्राची की शादी 6 मार्च 2018 को बिजनौर जनपद के धामपुर थानक्षेत्र के मधोरा उर्फ शकरकंद गांव निवासी योगेश कुमार के साथ हुई थी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले प्राची को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते थे। कई बार दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई, लेकिन ससुराल वालों का रवैया नहीं सुधार।
दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग करते थे।दहेज का विरोध करने पर विवाहिता को बच्चों समेत घर से निकाल दिया। तभी से वह मायके में रहती है। मामले की शिकायत पुलिस से की।
सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले में विवाहिता के पति योगेश कुमार, सास, जेठानी, जेठ, ममेरा ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।