{"_id":"66ff373f0f516f0d93061db4","slug":"indecent-comment-on-other-community-through-instagram-status-ruckus-at-police-station-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-493716-2024-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: इंस्टाग्राम स्टेटस से दूसरे समुदाय पर की अभद्र टिप्पणी, कोतवाली पर जमकर हंगामा, इलाके में तनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: इंस्टाग्राम स्टेटस से दूसरे समुदाय पर की अभद्र टिप्पणी, कोतवाली पर जमकर हंगामा, इलाके में तनाव
अमर उजाला नेटवर्क, ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)
Published by: मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Fri, 04 Oct 2024 06:00 AM IST
विज्ञापन
सार
ठाकुरद्वारा में अभद्र टिप्पणी से गांव में तनाव फैल गया। बृहस्पतिवार को एक समुदाय के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पुलिस
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के रामनगर खागूवाला गांव निवासी एक युवक ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम स्टेटस के जरिये दूसरे समुदाय पर अभद्र टिप्पणी कर दी। पोस्ट को देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

Trending Videos
रामनगर खागूवाला गांव निवासी एक युवक ने इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी है। बृहस्पतिवार को उसने इंस्टाग्राम स्टेटस लगाया, जिसमें मुस्लिम समुदाय पर अभद्र टिप्पणी की। इंस्टाग्राम पर गांव के दूसरे समुदाय के लोग भी जुड़े थे। उन्होंने पोस्ट देखी तो गांव में तनाव बढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और गांव में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंच गई और लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद लोग कोतवाली पहुंच गए। गांव निवासी सुहेल, सलमान, रिजवान समेत अन्य लोगों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
पुलिस ने ग्रामीणों को रिपोर्ट दर्ज कर और आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। ग्रामीणों को समझाकर कोतवाली से भेज दिया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।