UP: वकीलों का मुरादाबाद बंद कल, पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग, कई संगठनों ने दिया समर्थन
मुरादाबाद में वकीलों ने कल बंद का आह्वान किया है। उनकी मांग है कि पश्चिमी यूपी में भी हाईकोर्ट की एक बैंच की स्थापना की जाए। वकीलों के बंद को कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।
विस्तार
पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना की मांग को लेकर 17 दिसंबर को प्रस्तावित मुरादाबाद बंद के लिए समर्थन जुटाने के लिए अधिवक्ताओं ने दुकानदारों से दिनभर संपर्क किया। मंगलवार को भी यह क्रम जारी रहा। कई अन्य व्यापारिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने भी लिखित रूप से अपना समर्थन दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी को दिया है।
दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने साथी अधिवक्ताओं के साथ सोमवार को सुबह से बाजार में निकलकर दुकानदारों से संपर्क शुरू किया। अधिवक्ताओं ने डिप्टी गंज चौराहे से गुरट्टी चौराहा, ताड़ीखाना चौक, चड्ढा कॉम्पलेक्स होते हुए गुलजारी मल की धर्मशाला, टाउन लाल, गंज बाजार, पंजाबी मार्केट से ज्ञान मंदिर तक जनसंपर्क कर 17 दिसंबर को बाजार बंद रखने का आह्वान किया।
अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को भी बुद्ध बाजार मंडी चौक की ओर जनसंपर्क किया जाएगा। इसके अलावा दोपहर बाद संकाय कक्ष, राज्य कर कार्यालय, रामगंगा विहार में मुरादाबाद क्षेत्र की दि मुरादाबाद टैक्सेशन बार ऐसोसिएशन, टैक्स बार ऐसोसिएशन, जोनल टैक्स बार ऐसोसिएशन की संयुक्त बैठक की गई, जिसमें 17 दिसंबर के बंद को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया।
इसमें जीपी मेहरोत्रा, राकेश कुमार शर्मा, मोहित अग्रवाल, केके शर्मा, अशोक त्यागी, सैयद आरिफ अली, विनीत किशोर जैन, राजीव टंडन, अनुज गुप्ता, प्रतीक गोयल, दीपक कुमार गुप्ता, अराफ़ात अली, अनुराग सिंह, ज़िया ज़मीर, लीला धर, शिशिर गुप्ता, राजीव अग्रवाल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
इन संगठनों ने दिया समर्थन
अपना दल कमेरावादी के मंडल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा, शिव सेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला प्रमुख नन्हें चौधरी उर्फ दिनेश चौधरी, इंसानियत सेवा समिति के अध्यक्ष त्रिलोकचंद्र दिवाकर, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महानगर अध्यक्ष ठाकुर देवेंद्र सिंह, वैश्य जागरूक मंच के कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अनुज गुप्ता एडवोकेट, महामंत्री केतन गोयल, गौरव गुप्ता, व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पोलिथीन एंड पैकिंग मैटीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल और मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ आल स्कूल के अध्यक्ष अनुज गुप्ता एडवोकेट का समर्थन पत्र मिला है।
भारत रक्षा सेना ने भी मुरादाबाद बंद के साथ
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर 17 दिसंबर को जिला बार एवं लाइब्रेरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुरादाबाद बंद करने का एलान किया है। भारत रक्षा सेना ने सोमवार को मुरादाबाद बंद करने का समर्थन किया। भारत रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सभी पदाधिकारी आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने भी उठाई मांग
जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिमांचल ने भी बैठक आयोजित कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग उठाई। रामगंगा विहार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नरेश भारद्वाज ने की। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुल लंबित मुकदमों में 63 प्रतिशत से अधिक पश्चिमी यूपी के हैं। यहां के 10 लाख 33 हजार से ज्यादा केस पेंडिंग हैं। उन्होंने विभिन्न व्यापारिक संगठन, राजनैतिक, गैर राजनैतिक और सामाजिक संगठनों से 17 दिसंबर के बंद को सफल बनाने की अपील की है।
