{"_id":"6966123d22438132b7095dea","slug":"major-irregularities-have-been-found-in-draft-voter-list-prepared-by-sir-in-rampur-of-uttar-pradesh-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी में एसआईआर में गड़बड़ी: मतलूब और शमा परवीन के घर में शोभा-योगेंद्र और सरला के नाम, एक ही घर में कई मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में एसआईआर में गड़बड़ी: मतलूब और शमा परवीन के घर में शोभा-योगेंद्र और सरला के नाम, एक ही घर में कई मतदाता
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 13 Jan 2026 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में एसआईआर में गड़बड़ियां मिली हैं। रामपुर में नपा की पूर्व चेयरमैन मतलूब और शमा परवीन के घर में शोभा-योगेंद्र और सरला के नाम भी शामिल हैं। शाहबाद में एक ही घर में कई मतदाता दर्ज करा दिए।
रामपुर में कच्ची मतदाता सूची में इस तरह की गड़बड़ी आई सामने
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रामपुर के शाहबाद में एसआईआर की कच्ची मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मतलूब अहमद की पत्नी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के मकान संख्या 97 में योगेंद्र, सरला देवी, राजेंद्र कुमार और खयाली राम को निवासी दिखाया गया है। जबकि उनके मकान में कोई नहीं रहता है।
Trending Videos
इसी तरह कई जगह ऐसी शिकायतें आ रही हैं। शाहबाद में कई हिंदू परिवारों के यहां मुस्लिम और कई मुस्लिम परिवारों के यहां हिंदुओं का नाम जोड़ दिया गया है। बीएलओ के घर-घर न जाने का नतीजा यह है कि बीएलओ ने उल्टे-सीधे नाम को एक ही मकान में दर्शा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाग संख्या 194 के मकान संख्या जीरो पर नवाब अहमद के मकान में मीना पत्नी जसवीर, इसी भाग संख्या में मोहल्ला कानूनगोयान के सभासद अख्तरी बेगम की जेठानी हनीफा के मकान संख्या नौ में इनके साथ इनकी बेटी अतिया बी, अनम बी, इसी मकान में कंपला, जसपाल व जगदीश को भी दर्शाया गया है।
मकान संख्या पांच में बब्बो के साथ परिवार की बेटी शाइना बेगम, इस्त्वार मियां, हुस्नो पत्नी लाला, हिना पत्नी राजकुमार, अजीम पुत्र लाला राम को दर्शा दिया गया है। मकान संख्या 13 में माहिर मियां, फिरासत अली, सगीर बनो, शहाना के मकान में राजकुमार, रूप कुमार, मुन्नी पत्नी राजकुमार को दर्शा दिया है। लोगों ने इसमें दोबारा संशोधन कराए जाने की मांग की है।
- एक मकान संख्या में कई-कई परिवार हैं। हमारे परिवार में ऐसे नाम शामिल हैं, जो हो ही नहीं सकते लेकिन ऐसा हुआ है। यह बीएलओ की लापरवाही का नतीजा है। ऐसा काम सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।-मतलूब अहमद, पूर्व चेयरमैन, नगर पंचायत शाहबाद
- मेरे घर के पास कोई हिंदू परिवार नहीं रहता है लेकिन सूची में मेरे घर के पास हिंदू नाम आ रहे हैं। जबकि मैंने खुद बीएलओ के साथ लगकर नाम दुरुस्त करवाए थे लेकिन मकान संख्या में बड़ी गड़बड़ी की गई है। लोग भ्रमित हो रहे हैं। इसमें सुधार होना चाहिए। -मोहम्मद मोहसिन, सभासद पुत्र