{"_id":"635ff7c9c3ecc27cfc5b5719","slug":"man-arrested-for-making-objectionable-remarks-against-pm-modi-on-social-media","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: सोशल मीडिया पर पीएम के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: सोशल मीडिया पर पीएम के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 31 Oct 2022 09:59 PM IST
सार
ठाकुरद्वारा के खासपुर नंदला निवासी अखिलेश विश्नोई ने बताया कि वह भाजपा में ठाकुरद्वारा देहात मंडल के मंडल अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि सुरजन नगर निवासी असलम ने अपनी फेसबुक आईडी से एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जा रहे हैं।
विज्ञापन
आरोपी असलम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थानाक्षेत्र के सुरजन नगर निवासी असलम ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। आरोपी ने अपनी फेसबुक आईडी से वीडियो पोस्ट किया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार शाम पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
ठाकुरद्वारा के खासपुर नंदला निवासी अखिलेश विश्नोई ने बताया कि वह भाजपा में ठाकुरद्वारा देहात मंडल के मंडल अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि सुरजन नगर निवासी असलम ने अपनी फेसबुक आईडी से एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जा रहे हैं। जिससे भाजपा कार्यकर्ता और लोगों को आहत हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने तहरीर के साथ वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराई। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तहरीर के आधार आईपीसी की धारा 505 (2) केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।