मुरादाबाद: कांठ में टायरों के शोरूम में लगी भीषण आग, आसपास के घरों को खाली करवाया, लोगों को दूसरी जगह भेजा
मुरादाबाद के कांठ में टायर के शोरूम में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। पुलिस ने आसपास के घर खाली कर लोगों को दूसरी जगह भेजा।

विस्तार
कांठ में दिवाली की रात शॉर्ट सर्किट होने से टायरों के शोरूम में भीषण आग लग गई। दमकल टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सामान जल चुका था। कांठ के गांव जहांगीरपुर चकफेरी निवासी सतपाल सिंह भूमि विकास विभाग से सेवानिवृत हैं।

वह वर्तमान में नगर में रह रहे हैं। उन्होंने कस्बे में ही कांठ फिलिंग स्टेशन के सामने एमआरएफ टायर कंपनी का शोरूम खोल रखा था। सोमवार की रात करीब नौ बजे सतपाल सिंह दिवाली का पूजन आदि करने के बाद शोरूम को बंद कर अपने घर चले गए थे।
इसके बाद रात करीब दस बजे शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। पड़ोसी ढाबा स्वामी अमित विश्नोई ने शोरूम से धुआं उठता देखा तो सतपाल सिंह के साथ ही आसपास के लोगों को भी बताया। जिस पर तमाम लोग एकत्र हो गए।
इधर सूचना पर पीआरवी 112 सहित कुछ दूरी पर ही स्थित कांठ थाने से एचएचओ सुदेश पाल सिंह भी फोर्स के साथ पहुंच गए। सतपाल सिंह के घर से आने पर शोरूम का शटर खुलवाया गया तो अंदर भीषण आग फैली थी।
पुलिस ने दमकल टीम को बुलाया, जिसके बाद टीम ने दमकल वाहन सहित पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। थोड़ी में ही मुरादाबाद से भी दूसरी टीम दमकल वाहन के साथ पहुंच गई। दोनों टीमों ने जैसे-तैसे घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
तब तक शोरूम में सब कुछ जलकर राख हो चुका था। शोरूम स्वामी सतपाल सिंह के मुताबिक शोरूम में कोई भी मोमबत्ती या चिराग आदि नहीं चल रहा था। आग से करीब 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रहा है।
पुलिस ने आसपास के घरों से लोगों को निकलवाया
नगर में टायरों के शोरूम में लगी भीषण आग के दौरान पुलिस ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए शोरूम के आसपास बने घरों से लोगों को बाहर निकलवाया। वहीं मौके पर लगी भीड़ को भी हटाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ा। इधर शोरूम में आग इतनी भयंकर थी कि दमकल टीम के बुझाने के बाद भी दोबारा से टायरों ने आग पकड़ ली। जिस पर टीम को दोहरी मेहनत करनी पड़ी। संवाद