{"_id":"68f7cc0868388ed47f001339","slug":"moradabad-air-quality-remains-poor-second-day-of-diwali-ramganga-vihar-and-kanshiram-nagar-worst-affected-2025-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: दिवाली के दूसरे दिन भी हवा खराब, एक्यूआई 300 पार, रामगंगा विहार व कांशीराम नगर सबसे अधिक प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: दिवाली के दूसरे दिन भी हवा खराब, एक्यूआई 300 पार, रामगंगा विहार व कांशीराम नगर सबसे अधिक प्रभावित
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 22 Oct 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
सार
मुरादाबाद में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई। इसका असर दूसरे दिन भी देखने को मिला। विभाग के मुताबिक शहर का एक्यूआई 300 के पार रहा।

मुरादाबाद में आतिशबाजी का नजारा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दिवाली की रात हुई आतिशबाजी का असर दूसरे दिन भी रहा। हालात यह रहा कि मंगलवार देरशाम शहर का औसतन एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 304 के पार रहा। रामगंगा विहार और कांशीराम नगर सबसे अधिक प्रभावित रहे। यहां एक्यूआई 350 के पार रहा।

Trending Videos
आतिशबाजी का असर हवा में 24 घंटे बाद तक बना रहा। मंगलवार की देरशाम भी कांशीराम नगर में एक्यूआई 359 और रामगंगा विहार में 353 दर्ज किया गया। इसके बाद सबसे खराब स्थिति ट्रांसपोर्ट नगर की रही। मंगलवार को यहां का एक्यूआई 331 रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि पिछले साल के मुताबिक प्रदूषण के लिहाज से यह दिवाली राहत भरी रही। पिछले साल शहर का एक्यूआई 600 तक पहुंच गया था। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के जानकारों का कहना है कि 300 से अधिक एक्यूआई सेहत के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है।
विभाग के मुताबिक शहर में छह स्थानों पर एयर मॉनिटरिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें बुद्धि विहार, इको हर्बल पार्क, रोजगार कार्यालय, जिगर कॉलोनी, कांशीराम नगर और ट्रांसपोर्ट नगर शामिल हैं। दिवाली के मौके पर पहले से अनुमान था कि एक्यूआई का स्तर बढ़ेगा लेकिन कई घंटे बाद तक प्रदूषण का स्तर कम न होना चिंता का विषय है।
डॉक्टरों का कहना है कि सांस के रोगियों को परेशानी हो सकती है। नवजात बच्चों को बेहद बचाकर रखने की जरूरत है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डीके गुप्ता का कहना है कि विभाग तीन दिन की रिपोर्ट बुधवार को जारी करेगा।
एक्यूआई की स्थिति
- 1-50 अच्छा
- 51-100 संतोषजनक
- 101-150 संवेदनशील
- 151-200 खराब
- 201-300 बहुत खराब
- 300-500 खतरनाक
(नोट - एक्यूआई का स्तर 500 व उससे ज्यादा पहुंचने पर हवा का स्तर बहुत खतरनाक हो जाता है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और उन्हें दिल व फेफड़े से जुड़ी बीमारियां होने की आशंका रहती है)